

Fraud in Name of Investment : IDA स्कीम में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 35 लाख की ठगी करने वाला गुरुग्राम से गिरफ्तार!
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फरार शातिर ठग दबोचा, कई लोगों से धोखाधड़ी कबूली!
Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) स्कीम के प्लॉट में इन्वेस्टमेंट कर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी करने वाले आरोपी राजीव कुमार विश्वकर्मा को क्राइम ब्रांच इंदौर ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फरियादी आकाश बंसल सहित अन्य लोगों से भी ठगी करना स्वीकार किया है।
मार्च 2024 में श्रीराम इंफ्रा कंपनी के प्रोपराइटर राजीव द्वारा IDA स्कीम के फायदे वाले प्लॉट देने और अधिक मुनाफा कमाकर लौटाने का लालच देकर 35 लाख रुपए लिए थे। लेकिन, बाद में फरियादी को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ 409, 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर तकनीकी सहायता से आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने IDA प्लॉट के नाम पर फरियादी से 35 लाख की ठगी करने की बात स्वीकार की है। उसने उत्तर प्रदेश में भी ठगी करना स्वीकारा किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया गया और उससे आगे की पूछताछ जारी है। आरोपी बीए तक शिक्षित है और खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर और निवेश सलाहकार बताता है।