आदिम जाति कल्याण विभाग में करोडों की धोखाधडी: TCPC के प्रबंधक पर EOW में मामला दर्ज!

आदिम जाति कल्याण विभाग में करोडों की धोखाधडी: TCPC के प्रबंधक पर EOW में मामला दर्ज!

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ। आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालिन प्रबंधक सुनील तलेले द्वारा विभाग में फर्जी बिल बनाकर 5 करोड से अधिक की धोखाधडी करने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू) की इंदौर इकाई द्वारा अपराध दर्ज किया गया है! विभाग द्वारा आरोपी को निलंबित किया जा चुका है!

ऐसे किया था गबन!
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सुनील कुमार तलेले द्वारा फर्जी बिल बनाकर झाबुआ में संचालित प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र (टीसीपीसी) हेतु लोहे की सामग्री के निर्माण में आवश्यक कच्ची सामग्री की खरीदी की गई तथा टीसीपीसी की कैश बुक और रजिस्टर में झूठा खर्चा दिखाकर नियमों के विरूद्व कार्य कर करोडों रूपयें की राशि का गबन कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई गई है!

शिकायत के मामले का सत्यापन धनंजय शाह पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इन्दौर द्वारा इकाई में पदस्थ निरीक्षक लीना मारोठ से कराया गया! जिन्होंने जांच में पाया कि सुनील तलेले द्वारा वर्ष 2010-11 से 2013-2014 में निविदा की दर में निविदा जिनकी न्यूनतम दर अनुमोदित की गई थी अतिरिक्त अन्य निविदाकार से जो कि न्यूनतम दर के है से बिकना सहमति के व सक्षम अधिकारी तात्कालीन सहायक आयुक्त से अनुमोदन प्राप्त किये बिना फर्नीचर निर्माण हेतु कच्ची सामग्री को क्रय किया गया।

इस तरह किया करोडों का गबन!
12 फरवरी 2014 से 26 सितंबर तक के बैंक स्टेटमेंट के परीक्षण से पाया गया कि आरापी के द्वारा फर्नीचर प्रदाय व अन्य शासकीय प्रदाय के लिए शासन की और से कुल जमा राशि 88 लाख 18 हजार 962(पूर्व का जमा राशि 19 लाख 15 हजार 614)प्राप्त हुई इस रांिश मे से संस्था प्रबंधक द्वारा वित्तीय वर्ष में कच्चा माल सामग्री व अन्य कार्य के लिए 96 लाख 37 हजार 89 रूपये का व्यय करते हुए राशि 21 लाख 60 हजार 121 रूपये की राशि निकासी टू केश (स्वयं द्वारा आहरित) की गयी है! वित्तीय वर्ष 2015-16 में 18,71,330 वर्ष 2016-17 में 8,96,730 वर्ष 2017-18 में 7,30,750 का आहरण टू कैश के रूप में बैंक खाते से आहरण किया गया! इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2019-20 तक शासक से प्राप्त कुल राशि 5,60,11,990 व पूर्व से जमा राशि 19,15,614 इस प्रकार कुल राशि 5,79,26,311 रू खर्च करना पाए गए! तत्कालीन प्रबंधक टीसीपीसी सुनील तलेले द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर छलपूर्वक जानबूझकर अपराधिक षडयंत्र करते हुए राशि 5 करोड 79 लाख 26 हजार 311 रू का गबन कर वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर अपराध क्रमांक 69/2022 धारा’-420,409, भादवि एवं धारा-7(सी)13(1),13(2)भ्र.अनि.अधि. संशोधन 2018 के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है!                          IMG 20220629 WA0089

*विभाग कर चुका निलंबित!*
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि सुनील तलेले टीसीपीसी में प्रबंधक थे! वर्ष 2013-14 में कुछ गडबडियों को लेकर इनकी जांच चल रही थी! इनके पास रिकार्ड नहीं थे! इस मामलें में निलंबित भी किया गया है!

Bhil Academy High Secondary School
Author profile
श्याम त्रिवेदी

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!