Hamidia Hospital Bhopal: 2  दिन पहले हुए हंगामे के बाद फिर से उठा सुरक्षा का मुद्दा, 6 माह पहले ही चेता दिया था, डीन ने बजट न होने की बात कहकर झाड़ा पल्ला

156

Hamidia Hospital Bhopal: 2  दिन पहले हुए हंगामे के बाद फिर से उठा सुरक्षा का मुद्दा, 6 माह पहले ही चेता दिया था, डीन ने बजट न होने की बात कहकर झाड़ा पल्ला

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में दो दिन पहले हुए हंगामें के बाद एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जूडा का कहना है कि करीबन छह माह पहले कलकत्ता में हुई घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे की मात्रा बढ़ाने की मांग की गई थी। लेकिन उस समय प्रबंधन द्वारा बजट न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया था। आज दोपहर में डीन आॅफिस में बैठक हुई। उसमें भी सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा की गई।

जूडा अध्यक्ष डॉ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और पुलिस कमिश्नर व प्रशासन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में रात के समय संदिग्ध लोग भी घुमते हैं। अस्पताल परिसर में अज्ञात लोगों को एंट्री न दें। सुरक्षा गार्ड बढ़ाएं जाने चाहिए, हाई मास्ट लाइट लें।

यह था पूरा मामला

दो दिन पहले रात में करीब 1 बजे महिला की मौत के बाद उनके परिजनों ने आईसीयू में हंगामा कर दिया। इस दौरान आईसीयू में 10 डॉक्टर और स्टॉफ के साथ मारपीट कर दी। इसमें तीन डॉक्टर घायल हुए हैं। एक डॉक्टर को सिर में गंभीर चोट आई है, उन्हें 4 टांके लगाए गए हैं। आरोप है कि कुछ हमलावारों के हाथों में हथियार थे। पुलिस ने वीडियों के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

डॉक्टर्स  की ओर से शिकायती आवेदन कोहेफिजा थाने में दिया गया है। घटना के दौरान आईसीयू में आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। चाीख पुकार के बीच दूसरे आईसीयू और वार्ड से गार्ड, डॉक्टर और स्टॉफ पहुंचा, लेकिन हमलावारों को काबू नहीं कर पाए। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी और कोहेफिजा थाने से भी पुलिसकर्मी पहुंचे, तब जाकर मामले पर काबू पाया गया। गौरतलब है कि रात के वक्त मेडिसिन डिपार्टमेंट के आईसीयू ब्लॉक की सुरक्षा में 3 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।