कमाल का आर्टिस्ट है, जरा गौर से video को देखना,जय बोले बिना नहीं रहेंगे

1954

गणेश चतुर्थी 2023 स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर को दोपहर 01 बडकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि मान्य होने के कारण इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार को मनाया जाएगा।

गणेश जी की पूजा का समय
माना जाता है कि गणेश जी का जन्म दोपहर के समय हुआ था, इसलिए पूजा के लिए यही समय सबसे उत्तम है. इस समय षोडशोपचार गणपति पूजा भी की जाती है. इस समय को गणेश जी की स्थापना के लिए अच्छा माना गया है.

 

गणेश चतुर्थी 2023 स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Muhurat)

गणेश जी स्थापना मुहूर्त – सुबह 11.01 – दोपहर 01.28 (अवधि – 2.27 मिनट).

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Time: गणेश चतुर्थी पर पूजा के 3 मुहूर्त

चर (सामान्य) – सुबह 09.11 – सुबह 10.43
लाभ (उन्नति) – सुबह 10.43 – दोपहर 12.15
अमृत (सर्वोत्तम) – दोपहर 12.15 – दोपहर 01.37