

अतिप्राचीन मंदिर को दुकानें बनाने के फेर में तोड़ने से हिंदू संगठनों का विरोध, मूर्ति को समय रहते बचाया!
आरोपी ने पहले भी मंदिर क्षेत्र स्थित पेड़ को भी कटवाया!
Ratlam : शुक्रवार दोपहर शहर के रामगढ़ स्थित ओझा खाली के कॉर्नर पर स्थित 130 वर्ष पुराने भैरव मंदिर को जेसीबी से तोड़े जाने पर क्षेत्र में विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मंदिर तोड़ने वाले आरोपी के घर के बाहर मलबा रखवा दिया।
इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्रशासन ने विरोध कर रहें लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर था जिससे तोड़ा गया है जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई हर हाल में की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मंदिर को तोड़े जाने के दौरान भैरव जी की मूर्ति को समय रहते बचा लिया गया। हिंदू संगठन के पदाधिकारी गौरव शर्मा, रामबाबू शर्मा, मुकेश व्यास, आशु टाक, नीलेश सोनी, मोंटी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मंदिर के मलबे को जेसीबी से आरोपी के घर के बाहर रखवा दिया। इस दौरान घर की महिला ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार भैरव मंदिर 130 वर्ष पुराना और अधिक प्राचीन था, जिसमें प्याऊ भी थी। मंदिर तोड़ने का आरोप पड़ोसी मकान मालिक पर लगाया जा रहा हैं। जिसका नाम अभय गांधी है वैसे पुलिस प्रशासन ने अभी तक नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। बजरंग दल के रामबाबू शर्मा ने बताया कि मंदिर के स्थान पर दुकान निकालने की साजिश के तहत यह तोड़-फोड़ की गई है। हमारी मांग है कि मंदिर को पुनः उसी स्थान पर बनाया जाए। और प्याऊ को भी पुनः स्थापित कर प्रारम्भ किया जाए।
पुलिस ने मंदिर का मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी मंगवाई थी। लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के चलते मलबा आरोपी के घर के सामने रखवाया गया। मंदिर तोड़ने की घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश है। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की हैं और मंदिर को इस स्थान पर पुनः पूर्ण निर्माण करने की मांग की। पुलिस और प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल बनाएं रखने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मंदिर की बाजू में अभय गांधी नाम के व्यक्ति का मकान है जिसके मकान-दुकान बनाने में मंदिर आड़े आ रहा था मंदिर को तोड़ने उसने जेसीबी बुलाई और जेसीबी से तोड़ने के दौरान मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया और जैसे ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को इस बात की सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।