Horrific Road Accident : स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के बीच ट्राले ने बोलेरो को टक्कर मारी, 4 की मौत, 3 गंभीर!

175
Horrific Road Accident

Horrific Road Accident : स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के बीच ट्राले ने बोलेरो को टक्कर मारी, 4 की मौत, 3 गंभीर!

घटना अलसुबह की जब स्टेट हाईवे पर घना कोहरा होने की सूचना!

Sagar : सागर-छतरपुर मार्ग पर शाहगढ़ से निकली बोलेरो कार को ट्राले ने जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना आज सोमवार सुबह की है। शाहगढ़ इलाके के एक गांव से सात लोग नौकरी के सिलसिले में सागर आ रहे थे। इसी दौरान हीरापुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं।

Also Read: Bijapur Naxal Attacks: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ब्लास्ट, 9 जवान और एक ड्राइवर की मौत से प्रदेश में शोक की लहर 

शाहगढ़ थाने के अंतर्गत हीरापुर चौकी मे ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन को जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया। इस भीषण सड़क हादसे में बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। शव और घायलों को निकालने जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। एसडीओपी बंडा शिखा सोनी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अगरा निवासी 7 लोग काम के सिलसिले मे बोलेरो से सागर की ओर आ रहे थे। इसे सागर की ओर से जा रहे ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी।

Also Read: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे, लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी, सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट भी फटा!

इस हादसे में बोलेरो में सवार सुखदीन पिता आशाराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अगरा, शाहगढ, हल्ले पिता मुन्शीलाल यादव उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम अगरा, शाहगढ, परमानंद पिता जमुनालाल यादव उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अगरा एवं आनंद पटेल कर्रापुर, बहेरिया जिला सागर की मौके पर मृत्यु हो गई। इसमें रामू यादव, देवराज ,जयराम यादव तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया।