Indian Test Team Announced : इंग्लैंड के 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, श्रेयस और विराट बाहर!  

जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज खेलेंगे, पाटीदार और सरफराज टीम में शामिल! 

401

Indian Test Team Announced : इंग्लैंड के 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, श्रेयस और विराट बाहर!  

Mumbai : शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई। 17 सदस्यों की टीम से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बाहर हो गए। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। जबकि, जसप्रीत बुमराह सीरीज के बाकी 3 मैच भी खेलेंगे। पहले मैनेजमेंट उन्हें दो टेस्ट में आराम देने की बात कर रहा था। बाकी के तीन टेस्ट राजकोट, रांची और धर्मशाला में होंगे।

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। दोनों पहले टेस्ट में घायल होने के बाद दूसरा मुकाबला नहीं खेल सके थे। BCCI ने कहा कि अगर दोनों फिट रहते हैं, तभी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा। श्रेयस अय्यर को पीठ की दर्द की वजह से टीम से बाहर रखा गया। उन्होंने दूसरे टेस्ट के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी। श्रेयस शुरुआती 2 टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर सके थे।

IMG 20240210 WA0049

पूरी सीरीज बुमराह खेलेंगे 

शुरु के दो टेस्ट में 15 विकेट ले चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज खेलेंगे। वे पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। टूर्नामेंट से पहले वह 18 महीने तक घायल होने के कारण बाहर रहे थे। ऐसे में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिए जाने की रिपोर्ट्स आ रही थीं। दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई। पेसर्स में आकाशदीप को भी शामिल किया गया, जबकि मध्य प्रदेश के आवेश खान को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया।

कोहली की ब्रेक बढ़ाने की मांग 

BCCI सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग शुक्रवार शाम को हुई। इस मीटिंग के पहले ही कोहली ने BCCI को अपनी अवेलेबिलिटी के बारे में बता दिया। कोहली ने आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी 2024 का खेला था। वह निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल सके, वह अब आखिरी 3 मैच भी नहीं खेलेंगे। विराट अपने करियर में पहली बार किसी होम टेस्ट सीरीज का कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे।

पाटीदार और सरफराज टीम में शामिल 

दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे। उनके साथ सरफराज खान भी शामिल किया गया। श्रेयस और कोहली के बाहर होने से अब तीसरे टेस्ट में इन दोनों में से किसी एक को फिर मौका मिल सकता है। अगर टीम इंडिया ने 2 में से एक पेसर को बैठाने का फैसला किया तो रजत और सरफराज दोनों ही तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला मुकाबला 28 रन से जीता था। जबकि विशाखापत्तनम में दूसरा मुकाबला भारत ने 106 रन से जीता। 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में होगा।

बाकी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।