Indore BJP President Announce : भाजपा ने सुमित मिश्रा को नगर और श्रवण कुमार को ग्रामीण अध्यक्ष घोषित किया!

देखिए, दोनों अध्यक्षों के पार्टी से जारी नियुक्ति पत्र!

595

Indore BJP President Announce : भाजपा ने सुमित मिश्रा को नगर और श्रवण कुमार को ग्रामीण अध्यक्ष घोषित किया!

 

Indore : खींचतान के बाद अंततः इंदौर भाजपा के नगर और ग्रामीण अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई। पार्टी ने इंदौर के दोनों जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी, प्रदेश में बस इंदौर के अध्यक्षों की ही घोषणा बाकी थी।

भाजपा ने इंदौर नगर में सुमित मिश्रा और इंदौर ग्रामीण में श्रवण सिंह चावड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया है। नेताओं की खींचतान के चलते नामों के ऐलान में हुई देरी हुई। भाजपा ने जिला अध्यक्षों के चुनाव की रायशुमारी की प्रक्रिया दिसंबर में ही पूरी कर ली थी। लेकिन, नेताओं के बीच आपसी खींचतान के चलते जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करने में 12 दिन का वक्त लग गया।

IMG 20250130 WA0049

IMG 20250130 WA0048

12 जनवरी को पार्टी ने सिर्फ दो जिलों उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्ष घोषित करके शुरुआत की थी। इसके बाद अलग-अलग चरणों मे अध्यक्षों की घोषणा की जाती रही।