Innovative step by Kanya Mahavidyalaya : स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट ड्राइव एवं इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स से एमओयू किया!

428

Innovative step by Kanya Mahavidyalaya : स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट ड्राइव एवं इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स से एमओयू किया!

प्लेसमेंट ड्राइव विभिन्न कंपनियों एवं छात्राओं को एक दूसरे के निकट लाने का एक सशक्त माध्यम है!

Ratlam : प्लेसमेंट ड्राइव विभिन्न कंपनियों एवं छात्राओं को एक दूसरे के निकट लाने का एक सशक्त माध्यम है, छात्राएं अन्य कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के साथ ही यह प्रयास करें कि स्वयं का रोजगार सृजित करें एवं अन्य को भी रोजगार उपलब्ध कराएं। मालवा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स इसमें आपकी सहायता करेगा। यह विचार मुख्य अतिथि उद्योगपति वरुण पोरवाल ने व्यक्त किए। वे स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में भव्य स्तर पर एक अभिनव प्रयास के तहत प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में छात्राओं को सम्बोधित कर रहें थे। इसके साथ ही इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स से एमओयू साइन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक एवं प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल एवं पटेल मोटर्स के जनरल मैनेजर विष्णु सविता के आतिथ्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 07 at 20.43.53

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेश कटारिया, डॉ सुरेश चौहान, डॉ.सुनीता श्रीमाल, डॉ.सरोज खरे, डॉ.बी वर्षा, डॉ अनामिका सारस्वत, डॉ.संध्या सक्सेना, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. वीएस.बामनिया, प्रो. विनोद जैन, डॉ. स्वर्णलता ठन्ना, डॉ. तबस्सुम पटेल, प्रो देवेंद्र हरोड, प्रो. सौरभ गुर्जर, दीप्ति बसोड ने किया।

स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.माणिक डांगे ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में प्रकोष्ठ एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने का प्रथम प्रयास किया गया। यह पहल छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार में सहायता प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश कटारिया ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी देश का विकास युवाओं की कड़ी मेहनत, क्षमता और नेतृत्व पर निर्भर करता है, रोजगार मेलों जैसी पहल के माध्यम से भारत की युवा प्रतिभाओं के पूर्ण उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण हेतु सशक्त बनाएगी। रोजगार मेले के माध्यम से हमारा प्रयास यह है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। समय-समय पर महाविद्यालय में स्टार्ट अप, प्लेसमेन्ट, स्टैंड अप, डिजिटल अवेयरनेस जैसी कार्यशालाओं के माध्यम से छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाता है।

WhatsApp Image 2025 02 07 at 20.43.54 1

पटेल मोटर्स के जनरल मैनेजर विष्णु सविता ने कहा कि रतलाम शहर और देश को प्रगति एवं गति देने तथा एक नए भारत के निर्माण के लिए युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करना बहुत जरूरी है और यह जिम्मेदारी शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करती है।

इस अवसर पर इप्का लेबोरेटरीज, पटेल मोटर्स, किया ऑटोमोबाइल, जैन कम्प्यूटर, जायसवाल कम्प्यूटर, वीके सॉफ्टवेयर, जीआर इंडस्ट्री, भारतीय जीवन बीमा, एसबीआई म्युचुअल फंड, एसबीआई लाइफ, बन्धन बैंक, भारती ए एक्स ए लाइफ, टाटा फाइनेन्स, तनिष्क, डीपीके, डीपी सिल्वर, पत्रिका, जिला उद्योग केंद्र, जिला उद्यमिता विकास केंद्र, कर्मयुग फाउंडेशन, महिंद्रा ट्रेक्टर, रेवा एक्सपोर्ट, श्री पद्मावती इंडस्ट्री, सोलर पैनल वीएमएस, एप्पल रियल स्टेट आदि संस्थाएं प्लेसमेंट हेतु उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर सभी संस्थाओं के सदस्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर माणिक डांगे एवं आभार सहसंयोजक डॉक्टर स्नेहा पंडित ने किया।

इस अवसर पर श्रीकांत डोसी, संजय बाफना एवं आशीष पालीवाल भी मौजूद रहें!