IPS Raja Babu: राजा बाबू की इसी सप्ताह होगी प्रदेश वापसी,4 साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे दिल्ली

528

IPS Raja Babu: राजा बाबू की इसी सप्ताह होगी प्रदेश वापसी,4 साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे दिल्ली

 

भोपाल:बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) में पदस्थ IPS अफसर राजा बाबू की इसी सप्ताह अपने मूल कॉडर में वापसी होने वाली है। वे चार साल पहले प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में गए थे।

राजा बाबू प्रदेश के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक और आईजी रह चुके हैं। राजा बाबू 8 फरवरी 2021 को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में गए थे। इस दौरान वे कश्मीर में भी पदस्थ रहे। अब उनकी मध्य प्रदेश में वापसी होने जा रही है।

बीएसएफ में वे बतौर आईजी गए थे, मध्य प्रदेश में वे एडीजी होंगे। वे वर्ष 1994 बैच के अफसर हैं। इस बैच के पांच अफसर हैं, जिनमें से अब तक तीन अफसर प्रतिनियुक्ति पर ही पदस्थ थे। इसमें अनंत कुमार सिंह, मनमीत सिंह नारंग और राजा बाबू शामिल हैं। अब राजा बाबू की वापसी हो रही है।