Mandsaur Jansunwai- महिला ने लगाई लोट और प्रशासन हुआ सक्रिय

301

Mandsaur Jansunwai- महिला ने लगाई लोट और प्रशासन हुआ सक्रिय

स्वामित्व योजना आवासीय पट्टे के लिये भटक रही ग्रामीण महिला

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मंगलवार सुबह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में लोट लगाते हुए पहुंची ग्राम धाकड़ पिपलिया की महिला पूजा धाकड़ तो हड़कंप मच गया और प्रशासन व पुलिस हुई सक्रिय और महिला से बात कर एक पखवाड़े में समाधान का भरोसा दिया।

यश नगर स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय सुशासन भवन के मुख्य गेट पर मंगलवार सुबह अपनी फरियाद लेकर लोट लगाते हुए पहुंची महिला के कारण हड़कंप मच गया और प्रशासन व पुलिस महिला को समझाने संतुष्ट करने में जुट गई।

मौके पर जिले के दूरस्थ स्थित गरोठ क्षेत्र के साठखेड़ा के समीप ग्राम धाकड़ पिपलिया की महिला पूजा धाकड़ ने बताया कि लंबे समय से स्वामित्व योजना आवासीय भवन पट्टे की गुहार लगा रही है और सभी जरूरी दस्तावेज भी पटवारी एवं तहसील कार्यालय में जमा करा दिए तब बताया कि आपके पेपर्स पूरे हैं जल्द पट्टा मिल जाएगा।

सूची में नाम नहीं आने पर कई दिनों से गरोठ तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही पर कोई जवाब नहीं देते। इधर उधर भटकने के बाद कलेक्टर मैडम को मिलने जनसुनवाई में आई हूं।

फरियादी पूजा धाकड़ ने बताया कि एक एक रुपया कर्ज़ लेकर मकान बनवाया है, पति की आंखों का ऑपरेशन हुआ है, परेशानी है, फिर भी सरकार के भरोसे स्वामित्व योजना में पट्टा मिलने की आशा में मंदसौर कलेक्टर के यहां आई हूं।फरियादी के अनुसार ग्राम हनुमंतिया पटवारी दशरथ द्वारा भी सही जवाब नहीं दिया और उपेक्षा की गई मजबूरन मंदसौर आना पड़ा।

मुझे न्याय चाहिए और आवासीय भवन पट्टा मिल जाये वरना फिर आना पड़ा तो परिवार को लेकर कलेक्टर से मिलेंगे।
इधर इस आकस्मिक घटना क्रम से प्रशासन हरकत में आया और अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने फरियादी महिला से बात की और समाधान का आश्वासन दिया।

बाद में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने मीडिया को बताया कि जिले में कोई 2 लाख भूखंडों के पट्टे दिये गए हैं।फरियादी महिला के दस्तावेज लिए गए हैं यह त्रुटि वश रह गया है अभी आवेदन अवधि शेष है प्रक्रिया पूर्ण कर एक पखवाड़े में पट्टा कर दिया जायेगा।

आपने स्पष्ट किया कि तहसील या पटवारी स्तर पर लापरवाही हुई पाई गई तो आवश्यक कार्यवाही होगी।