Jawan-Rescues-Drowning-Youth: क्षिप्रा नदी में डूबते युवक को जवान ने बचाया, देखिए लाइव वीडियो

रामघाट आरती स्थल से SDERF के जवान ने किया रेस्क्यू

1714

Jawan-Rescues-Drowning-Youth:  क्षिप्रा नदी में डूबते युवक को जवान ने बचाया, देखिए लाइव वीडियो

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: अधिक मास होने से बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है।श्रद्धालुगण शिप्रा नदी में स्नान करने के पश्चात ही महाकाल दर्शन हेतु जाते है।

आज सुबह करीब 04.00 बजे भोपाल से परिवार के साथ आया एक युवक रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान नदी में पानी अधिक होने से फिसलकर गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा। परिवार के सदस्यों की पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद SDERF के जवान महेश प्रजापत ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया बाद एक अन्य युवक की भी मदद से डूबे युवक को रेस्क्यू कर घाट पर लेकर आए। घटना के समय मौजूद युवक के परिवार के सदस्य द्वारा युवक के लाइव रेस्क्यू का वीडियो बनाया गया।

युवक को तत्काल सकुशल रेस्क्यू करने हेतु युवक के परिजनों व अन्य दर्शनाथियो ने उज्जैन पुलिस व अन्य मदद करने वाले युवक की काफी तारीफ भी की।

DPS School Bus Controversy : डीपीएस की बस को कॉलोनी के गेट से निकलने से रोका, मामला गरमाया! 

उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील है कि बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ने व बहाव तेज होने से जान को खतरा हो सकता है।सभी नागरिकों,पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों से ही स्नान करने व किसी प्रकार का जोखिम न उठाने की अपील है तथा किसी प्रकार की आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से सूचना संबंधित थाने या कंट्रोल रूम उज्जैन को देवे।

CBI Raid : इंदौर की बसंत विहार कॉलोनी में CBI का छापा!