परिवहन विभाग के अभियान में वसूल हुआ 13 लाख बकाया टैक्स,29 वाहन जब्त, बने 654 चालान, 9 लाख जुर्माना वसूला 

226

 

परिवहन विभाग के अभियान में वसूल हुआ 13 लाख बकाया टैक्स,29 वाहन जब्त, बने 654 चालान, 9 लाख जुर्माना वसूला 

 

भोपाल:  मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा 22 सितंबर से शुरु किए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस और परिवहन विभाग के अमले ने वाहनों पर पुराना बकाया तेरह लाख रुपए टैक्स वसूलने में सफलता हासिल की है।

पूरे प्रदेश में इस दौरान सोलह बस और तेरह अन्य वाहन जब्त किए गए है। 654 चालान बने है जिनमें 9 लाख 35 हजार रुपए के जुर्माने की वसूली की गई है।

परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में बसों की चेकिंग में इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि बसों में सवार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर वहां फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रुप से बसों में रखा जा रहा है या नहीं। जो वाहन बिना फर्स्ट एड किट के सड़कों पर दौड़ रहें है उनमें किसी प्रकार की दुर्घटना होंने पर यात्रियों के बचाव के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना इस जांच का मकसद है।

प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर की गई जांच में ऐसी एक हजार 718 यात्री बसों की जांच की गई जिसमें सात सौ से अधिक बसें बिना फर्स्ट एड बॉक्स के मिली। ऐसी बसों के संचालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। सभी यात्री बसों के ड्राइवरों और कंडक्टर तथा अन्य स्टॉफ को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स तत्काल रखना सुनिश्चित करें। भविष्य में इसकी लगातार चेकिंग की जाएगी और परमिट शर्त में भी इसकी अनिवार्यता को लेकर विशेष रुप से उल्लेख किया जाएगा। यात्री बसोे में फर्स्ट एड बॉक्स न होने पर परमिट जारी नहीं किया जाएगा। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार भी फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता यात्री बसों और अन्य वाहनों में अनिवार्य है।