Lakhimpur Kheri:बेटे की हरकत के बाद राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की अटकल

710

रविवार को UP के लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप से कुचले जाने के बाद उनकी मौत से भड़की हिंसा को BJP ने गंभीरता से लिया है। इसलिए कि इस पूरे मामले के पीछे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा था। पार्टी आलाकमान की ओर से तलब किए जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। लखीमपुर खीरी घटना के बाद वे तालाब किए गए थे। अजय मिश्रा टेनी ने सफाई दी, कि उन्हें पार्टी हाईकमान की और से तलब नहीं किया गया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में आए और करीब आधे घंटे तक वहां रहे। कुछ कामकाज करने के बाद वे नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हो गए। वे अमित शाह के आवास पर गए, जहां वह करीब आधे घंटे तक रहे। माना जा रहा है कि अजय मिश्रा ने गृह मंत्री को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के बारे में बताया। किसानों की मौत को लेकर पुलिस ने अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) ने अपने उस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। कार्यक्रम को होल्ड पर डालने के लिए BPRD की और से कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया गया।
————————————————