

Liquor Permit : परमिट की शराब ले जा रही गाड़ी रोकी तो विधायक कमलेश्वर डोडियार को पीटा!
Ratlam : पिछले 6-7 दिनों से मैं, मेरे क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने के लिए लगातार काम कर रहा हूँ, गांव गांव में अवैध शराब सप्लाय हो रही है, हर गांव में डेरी के नाम अवैध शराब की दुकानें लगी है और विकृय की जा रही है। मैंने इस संदर्भ में लिखा भी है शासन के अधिकारियों और पुलिस को भी लिखा है, मुख्यमंत्री को भी लिखा है।
मंगलवार की रात 8 बजे विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शिवगढ़ क्षेत्र में परमिट पर ले जाई जा रही शराब की गाड़ी रोक ली इस पर ड्राइवर से विवाद हुआ और उसने विधायक कमलेश्वर से मार-पीट करते हुए गला दबाकर गले और छाती पर मार-पीट की जिससे उनके गले व छाती पर मारने के निशान दिखाई दे रहे हैं।
ड्राइवर ने विधायक के साथियों को भी मारा फिर तेज गति से लापरवाही के साथ शराब से भरी गाड़ी पलटाकर रतलाम-बाजना रोड की ओर भाग निकला। मैंने गाड़ी से उसका पीछा किया और ओवरटेक कर शराब से भरी गाड़ी रुकवाई और पुलिस को मोबाइल लगाकर बुलाया और शिवगढ़ थाने पर आवेदन दिया। पुलिस ने विधायक का मेडिकल करवाया। मामले की सूचना मिलने पर सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया शिवगढ़ थाने पहुँच गए और पूरा मामला जांच में लिया।
बता दें कि हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार अवैध शराब पकड़ने को लेकर सक्रिय हैं और उन्होंने इससे पहले 3 बार अवैध शराब अपने क्षेत्र में पकड़ी है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार के मामले में विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके साथियों द्वारा ड्राइवर के साथ मार-पीट करने के मामले में ड्राइवर हिमांशु यादव (25) की ओर से भी रिपोर्ट करवाई जाएगी।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विधायक कमलेश्वर डोडियार-