Miracle : शिव के नंदी भक्तों से पानी पी रहे! शंकर मंदिरों में भीड़ उमड़ी, देशभर में इस घटना की हलचल

3143

Miracle : शिव के नंदी भक्तों से पानी पी रहे! शंकर मंदिरों में भीड़ उमड़ी, देशभर में इस घटना की हलचल

Indore : शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति के पानी पीने की ख़बरें जमकर है। ये ख़बरें देशभर के साथ मंदसौर, धार, खंडवा, इंदौर, देवास, खरगोन, नीमच सहित कई शहरों में के शंकर मंदिरों से मिल रही है। मंदिरों में भीड़ लगी है। लोग चम्मच से नंदी को पानी (कहीं दूध) पिला रहे हैं। सश ल मीडिया पर जानकारी और वीडियो वायरल होने के बाद तो शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी।

Miracle

पंचमूर्ति नगर में हनुमान मंदिर के महादेव मंदिर में भी लोगों ने नंदी को दूध और पानी पिलाया। यहाँ दोपहर में बड़ी संख्या में महिला एंव पुरुष पहुंचे और नंदी और शंकर जी दूध-जल पिलाया। पंचमूर्ति नगर में एक महिला मंदिर में नंदी और शंकर जी को भोग लगाकर जल अर्पण कर रही थी, तभी उसने देखा कि चम्मच खाली हो गया। महिला ने आसपास की महिलाओं को बताया, इसके बाद तो मंदिर में भीड़ लग गई।

लोग हाथ में चम्मच, कटोरी और पानी-दूध लेकर मंदिर पहुंचे। महिलाओं की भीड़ शनकर मंदिरों के बाहर बहुत ज्यादा नजर आई। लोग सोशल मीडिया पर ये ख़बरें देखकर मंदिर पहुंचे और नंदी को पानी पिलाया। परदेशीपुरा शिवधाम मंदिर के ट्रस्टी राजेश विजयवर्गीय का कहना है कि उनके शिव मंदिर में भी कई महिलाएं नंदी प्रतिमा को दूध पिलाने आईं। गोपेश्वर शंकर मंदिर के पुजारी योगेश ओझा ने कहा कि कई लोग नंदी को दूध पिलाने पहुंचे।

इंदौर के राजनगर, हुकुमचन्द कॉलोनी, रामायण नगर, धार रोड के शिव मंदिर में भी भक्त नंदी प्रतिमा को दूध पिलाने पहुंचे। नंदी द्वारा दूध पीने की बात पर कुछ भक्तों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर शिव आराधना से प्रसन्न नंदी देवता दूध पी रहे हैं।

04 0020

मंदसौर के रामपुरा के जगदीश मंदिर में नंदी ने पानी पिया। यहाँ शनिवार दोपहर को अचानक नंदी भगवान की पूजा करते समय कटोरी से पानी पिलाया गया तो एक कटोरी पानी पी गए। देवास के शिव मंदिरों में भी नंदी भगवान को दूध पानी पिलाने के लिए उमड़ महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।

17 04 2509935449

खंडवा के इंदिरा चौक के शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति भी दूध पी रही है। एसएम कॉलेज परिसर में शिव मंदिर में भी युवतियां नंदी को दूध पिलाती नजर आईं। संजय नगर, पदम नगर, जगदंबा नगर, बजरंग चौक, माता चौक, इंदौर रोड सहित शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी देखी गई। कुछ मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों को भी दूध पिलाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही।

MP Third in World Tourism : पर्यटन में मध्यप्रदेश देश में अकेला पसंदीदा राज्य