

Lokayukta Arrested Patwari : नाना की वसीयत के अनुसार जमीन के नामांतरण के बदले ₹4000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार!
Sagar : पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर की लोकायुक्त इकाई ने आज पटवारी श्यामलाल अहिरवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आवेदक पुष्पेंद्र अहिरवार पिता जयपाल अहिरवार, निवासी ग्राम देवरिया जिला छतरपुर ने पटवारी श्यामलाल अहिरवार के खिलाफ शिकायत की थी।
मामले के अनुसार, आवेदक के नाना ने मृत्यु पूर्व अपनी वसीयत में आवेदक को जमीन देने का लेख किया था। नाना की मृत्यु नंबवर 2024 में हो गई। स्वर्गीय नाना के नाम से पंजीकृत जमीन का नामांतरण आवेदक के नाम पर करने के एवज में आरोपी पटवारी ने रिश्वत की माँग की। इस पर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस सागर में आवेदन देकर शिकायत की, जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया।
सत्यापन के दौरान आरोपी श्यामलाल अहिरवार, पटवारी हल्का नंबर-29 गहरवार, तहसील व जिला छतरपुर ने आवेदक से एक हजार रुपए लिए और 4 हजार रुपए की मांग की। लोकायुक्त पुलिस (सागर) ने आज 16 जून को की गई ट्रैप कार्रवाई में आरोपी को उसके निजी आवास में 4000 रु लेते पकड़ा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की गई। ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक केपीएस बेन तथा लोकायुक्त स्टाफ था।