Lokayukta Trap: ₹20 हजार की रिश्वत लेते बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

2048

Lokayukta Trap: ₹20 हजार की रिश्वत लेते बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम: भोपाल लोकायुक्त इकाई ने आज बड़ी ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया। जिला सहकारी बैंक मर्यादित सोहागपुर के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

▪️समर्थन मूल्य भुगतान के एवज में कमीशन की मांग

▫️लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक कैलाश कुशवाह निवासी तहसील सोहागपुर जिला नर्मदापुरम आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित सोहागपुर के माध्यम से शासकीय समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी का कार्य करते हैं। समिति के कर्मचारियों के वेतन एवं धान खरीदी की हम्माली के भुगतान के लिए जिला सहकारी बैंक मर्यादित सोहागपुर से भुगतान होना था।

आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेशचंद दुबे पिता गंगाचरण दुबे उम्र 59 वर्ष निवासी नर्मदापुरम प्रत्येक एक लाख रुपये के भुगतान पर 10 प्रतिशत कमीशन रिश्वत के रूप में मांग रहे थे। वर्तमान में लगभग दो लाख रुपये के हम्माली भुगतान का चेक लगना था, जिसके एवज में आरोपी द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

▪️शिकायत सत्यापन के बाद ट्रैप

▫️इस संबंध में आवेदक कैलाश कुशवाह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर से शिकायत की। शिकायत का विधिवत सत्यापन कराए जाने पर आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया।

▪️बैंक परिसर में रंगे हाथों गिरफ्तारी

▫️लोकायुक्त भोपाल की टीम ने योजना के अनुसार जिला सहकारी बैंक मर्यादित सोहागपुर परिसर में कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेशचंद दुबे को आवेदक से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

▪️भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

▫️आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त द्वारा आगे की विवेचना जारी है।

▪️ट्रैप दल में शामिल अधिकारी व कर्मचारी

▫️इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार एवं आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह शामिल रहे।