Lokayukta Trap: नामांतरण के नाम पर 3500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार

249

Lokayukta Trap: नामांतरण के नाम पर 3500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार

 

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

 

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद तहसील क्षेत्र के एनो गांव में स्थित डेढ़ बीघा जमीन के नामांतरण के एवज में 3500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी को पड़कर गोहद थाने में लाकर आगे की कार्रवाई की गई।

 

दरअसल किसान पूरन सिंह गुर्जर द्वारा अपने ताऊ की जमीन का फौती नामांतरण करवाने के लिए आवेदन तहसील कार्यालय में लगाया गया था। नामांतरण के एवज में पटवारी शिवचरण नरवरिया द्वारा आवेदक से आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। आवेदक ने 4500 रुपए तत्काल पटवारी को दे दिए और उसके बाद वह पिछले एक माह से नामांतरण के लिए पटवारी के चक्कर लगा रहा था। पटवारी द्वारा बाकी बचे हुए 3500 रुपये की मांग करते हुए कहा गया कि रुपए देने के बाद ही उसका काम होगा। इसके बाद पीड़ित किसान ग्वालियर स्थित लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और वहां पर लिखित में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

बाइट- पूरन सिंह गुर्जर, शिकायतकर्ता किसान

बाइट- बलराम सिंह राजावत, लोकायुक्त इंस्पेक्टर