Love Jihad : सदन खान ने अभिनव बनकर हिंदू युवती को फांसा, ब्लैकमेल किया! 

पुणे के युवक ने अश्लील वीडियो बनाए, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा!

796

Indore : खुद को हिंदू धर्म का बताकर सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करने वाले मुस्लिम युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आईटी पार्क के पास से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि पुणे का युवक सदन खान भंवरकुआं थाना क्षेत्र के होस्टल में रहने वाली युवती से खुद को हिंदू बताकर बात करता था। वह पुणे से इस युवती से मिलने यहां आया है।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे, तो वह भागकर आईटी पार्क चौराहे के पास की झाड़ियों में छुप गया, उसे वहीँ से पकड़ा गया। लोगों को जब पता चला कि वह मुस्लिम लव जिहादी है, तो उसकी पिटाई भी कर दी। युवक ने पहले तो अपना नाम अभिनव बताया, लेकिन बाद में सदन खान पिता सादिक खान बताया।

सोशल मीडिया पर अभिनव बनकर मिला

बजरंग दल के संयोजक और मंत्री ने बताया कि जब हमने युवती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि सदन खान ने इंस्टाग्राम पर अभिनव बनकर ही उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाए। बाद में जब पता चला कि यह दूसरे धर्म का है, तो वह मुझे ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने कहा कि वह अब तक मुझसे हिंदू बनकर ही मोबाइल पर बात करता था। मुझसे मिलने इंदौर आया और पहले होटल बुलाया, फिर मुझे आईटी पार्क लेकर आया।

मोबाइल में कई हिंदू लड़कियों के फोटो मिले

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक सदन पिता सादिक खान निवासी ताड़ीवाला रोड पुणे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बजरंग दल की तनु शर्मा ने बताया कि सदन के मोबाइल में इंदौर की लड़की के अलावा अन्य लड़कियों के साथ अश्लील फोटो मिले हैं। बताया जाता है कि सभी लड़कियां हिंदू है। सदन खान ने बताया कि इन सभी हिंदू लड़कियों से भी वह हिंदू बनकर ही मिलता था। सदन खान के साथ जिन लड़कियों के फोटो है पुलिस उनकी पहचान कर रही है।

युवती भवरकुआं क्षेत्र के होस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। युवक को भंवरकुआं थाने ले जाकर युवती के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटना से अवगत करवाया। परिजनों से चर्चा करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाने को कहा। लेकिन, बदनामी के डर से उन्होंने मना कर दिया।