Marriage of a Minor : बेटी मेरी है किसी भी उम्र में शादी करूं, तुम्हें क्या करना!

नाबालिग का विवाह करने वाले माता-पिता समेत 7 के खिलाफ प्रकरण दर्ज! 

218

Marriage of a Minor : बेटी मेरी है किसी भी उम्र में शादी करूं, तुम्हें क्या करना!

Indore : ‘बेटी मेरी है उसकी शादी में कभी भी करूं किसी को उससे क्या लेना देना पुलिस से में निपट लूंगा।’ बाल विवाह की शिकायत पर जांच करने पहुंचे दल को जानकारी देने के बजाए इस भाषा में धमकाने वाले पिता के साथ ही वर-वधू के परिजनों सहित सात लोगों के खिलाफ थाना मानपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना महू के परियोजना अधिकारी सुशील कुमार चक्रवर्ती को संस्था उत्कर्ष सामाजिक उत्थान समिति के डॉ राजेश जौहरी ने शिकायती पत्र देकर मानपुर स्थित आशापूर्णा माता मंदिर पर एक नाबालिग बालिका के नवंबर माह में विवाह हो जाने की सूचना दी। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण के आधार पर परियोजना अधिकारी ने मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए बाल विवाह विरोधी दस्ता लाड़ो अभियान कोर ग्रुप के महेंद्र पाठक को जिम्मेदारी सौंपी।

पाठक ने मामले में शिकायतकर्ता से सम्बंधित सारे दस्तावेज लेकर उसका परीक्षण करवाया। स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार बालिका की आयु विवाह के समय मात्र 15 वर्ष 3 माह निकली। जब वे अपने दल के अन्य सदस्यों के साथ बालिका के पिता वीर बहादुर सिंह के धरना का स्थित निवास पर पूछताछ करने पहुंचे तो पिता ने सहयोग करने से मना करते हुए कहा कि मेरी बेटी है मैं कभी भी शादी करूं सरकार को क्या लेना।

जब उन्हें कानून बताया और कार्रवाई की जानकारी दी तो कहने लगे कि पुलिस हमारा क्या बिगाड़ लेगी। जरूरत पड़ी तो मैं सीधे कलेक्टर से बात कर लूंगा। परिजनों द्वारा सहयोग नहीं करने पर मामले के परीक्षण के बाद नाबालिग बेटी के विवाह को लेकर महेंद्र पाठक ने थाना मानपुर में बाल विवाह करने वाले बालिग युवक रोहित सोलंकी उसके पिता जगदीश सोलंकी निवासी ग्राम नाई बरोदा जिला धार, बालिका के पिता वीर बहादुर सिंह और माता सुमन सिंह के साथ ही विवाह संपन्न करने वाले मंदिर के पुजारी तथा पड़ोसी राजेश सोनी व मुन्नालाल विश्वकर्मा के विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की धारा 9,10 एवं 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।

कार्रवाई में दल के सदस्य देवेंद्र कुमार पाठक भी शामिल रहे। बाल विवाह कुप्रथा को रोकने के लिए जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिलने पर तुरंत ही दल जाकर रोकथाम के प्रयास करने में जुटा हुआ है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया द्वारा गठित उड़नदस्ता पूरे जिले में सक्रियता से निगरानी रखकर कार्रवाई कर रहा है।