

Minister’s Bad Words : मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बातें की!
Mahu (Indore) : अपने बिगड़े बोलों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर अपनी इन्हीं आदतों की वजह से मुश्किल में फंस गए। महू विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कुछ ऐसा कहा कि, उसकी वीडियो दिखाना और उनके शब्दों को लिख पाना भी सहज नहीं है। यह बयान महू में जनजातीय समुदाय सहयोग और श्रमदान करने वाली भीली परम्परा ‘हलमा’ का जागरण कार्यक्रम में दिया गया।
मंत्री विजय शाह द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में मंत्री विजय शाह ऑपरेशन सिन्दूर और भारत को गर्वित करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में अनर्गल बातें करते हुए सुने जा सकते हैं। उन्होंने अपनी इन अनर्गल बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घसीट लिया। ऐसे समय में जब देश ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर गर्वित महसूस कर रहा हो तो ऐसे में मध्यप्रदेश कैबिनेट के मंत्री विजय शाह का यह बयान न केवल गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि निंदनीय कहा जा रहा है।
उनके बयान में उपयोग किए गए शब्द बेहद विवादित हैं। लेकिन, यहां यह बताना भी जरुरी है कि, आखिर उन्होंने कहा क्या कि इतना विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मंत्री विजय शाह ने कहा ‘हर झोपड़ी और हर खोपड़ी में हलमा होना चाहिए। हलमा मतलब दूसरों के लिए समाज के लिए जीना, जैसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। उन्होंने हमारी बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी। उनके इस बयान के बाद मंच पर बैठे उनके समर्थकों ने जमकर तालियां बजाईं।
विजय शाह इससे भी आगे बढे और कहा कि उन्होंने कपड़े उतार उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने हमारे जहाज से वहां भेज दिया। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनके समाज की बेटी को भेजा। उन्होंने आगे कहा कि तुमने हमारे समाज बहन को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। उन्होंने साबित कर दिया कि, तुम्हारी जाति की समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला लिया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा था कि, घर में घुसकर मारूंगा, जमीन के अंदर गाड़ दूंगा। ये सिर्फ 56 इंच का सीने वाला ही कर सकता है। जब मंत्री विजय शाह, कर्नल कुरैशी को लेकर अजीबो गरीब बयान दे रहे थे तब कार्यक्रम में डॉ अम्बेडकर नगर, महू से विधायक पूर्व मंत्री उषा ठाकुर मौजूद थीं। उनके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर, जनपद और नगर परिषद पंचायत भी मौजूद थे।
जानिए इस मामले में बाद में मंत्री ने क्या कहा
अपने भाषण के वायरल हुए वीडियो को लेकर मंत्री विजय शाह ने स्पष्टीकरण दिया कि मेरी बात को अलग संदर्भ में न देखा जाए। हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस तरह का संदेश दिया है, मैंने भी वही बात की है उसे अलग से न समझा जाए। वो हमारी बहनें हैं उन्होंने सेना के साथ मिलकर मुकाबला किया है।