
Mohsin Khan Case : लव जिहाद के आरोपी मोहसिन के खिलाफ पांचवी FIR गैंगरेप की, 7 दिन की रिमांड, SIT पूरे मामले की जांच करेगी!
Indore : शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण करने वाले आरोपी मोहसिन खान पर पांचवी एफआईआर दर्ज हुई। एक और पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को अन्नपूर्णा थाने में मोहसिन पर गैंगरेप का केस दर्ज किया गया। उंसके साथ ही उसके दो दोस्त फैजान और इमरान पर भी गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया। फैजान और इमरान दोनों भाई है।
द्वारकापुरी में रहने वाली नाबालिग लड़की ने तंत्र-मंत्र और प्रेस से जलाने के भी आरोप लगाए। फिलहाल मुख्य आरोपी मोहसिन 7 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल में है। इसलिए पुलिस उसे वहां से लाकर पूछताछ करेगी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी गठित की। इसमें एडिशनल डीसीपी आनंद यादव, एसीपी शिवेन्द्रू जोशी, टीआई अन्नपूर्णा, एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और साइबर सेल का एक सिपाही शामिल हैं।
बैड टच करता और गोद में बैठाता
जिस लड़की ने मोहसिन और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया, वह वारदात के समय नाबालिग थी। उसने बताया कि मैं घरेलू कार्य करती थी। मेरे पिताजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण घर पर आर्थिक तंगी थी। मेरे परिचित ने मुझे मोहसिन के फ्लैट पर सफाई काम के लिए लगाया था। फरवरी 2020 को मोहसिन ने मुझे कहा कि टिपटॉप रहा कर अच्छी लगती है। वो मुझे बैड टच करने लगा।
लड़की ने बताया कि उस समय मेरी उम्र 17 वर्ष थी। मोहसिन रोज मेरे साथ गंदी हरकत किया करता था। जबरदस्ती पकड़कर गोद में बैठाता था। मुझे नए कपड़े देता और कहता कि मेरे सामने ही कपड़े पहना करो। कई बार तो अपने हाथ से मेरे पहने हुए कपड़े उतारता था और नए कपड़े पहनाता था। मोहसिन ने मेरे साथ आपत्तिजनक व अप्राकृतिक तरीके से भी जबरदस्ती संबंध बनाए।
बंधक बनाकर गैंगरेप किया
लड़की ने आरोप लगाए कि मोहसिन से मिलने उसका दोस्त फैजान और उसका भाई इमरान भी आया करता था। ये दोनों भी मुझे गलत तरीके से छूते थे। लॉकडाउन के समय मोहसिन, इमरान और फैजान ने खाना बनाने के बहाने घर पर बुला लिया और इन तीनों ने मुझे 15 दिन कैद करके रखा। इस दौरान तीनों मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म करते थे।
अश्लील वीडियो बनाए और धर्म बदलने का दबाव बनाया
लड़की ने बताया कि मोहसिन मुझे अशलील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया करता था। वो मेरे वीडियो भी बनाता था। मैं उसके कहे अनुसार नहीं करती तो वह मुझे पीटता था। मुझे जबरदस्ती मांस भी खिलाते थे। नहीं खाने पर जान से मारने की धमकी देते थे। मोहसिन और फैजान मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर इमरान से शादी करने का दबाव बनाते थे। मुझे पिस्तौल दिखाकर यह धमकी देता था कि यदि यह बात किसी को बताई तो तुझे और तेरी विधवा मां को जान से मार देंगे और तेरे नग्न फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे।
तीन मामलों में साथ दिन की रिमांड
डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पुलिस को कोर्ट ने मोहसिन का 7 दिन का रिमांड दिया है। तीन अलग-अलग मामलों में हुई एफआईआर को लेकर उससे पूछताछ की जाना है। मोहसिन पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और छेड़छाड़ के केस दर्ज हैं। हमें शंका है कि मोहसिन ने मोबाइल से डेटा डिलीट किया है।
डीसीपी ने बताया कि डेटा रिकवर करने में फॉरेंसिंक लैब की मदद ली जा रही है। उससे कुछ डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी पुलिस जब्त करने की बात कह रही है। उसके बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। दरअसल, हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया था मोहसिन को हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए फंडिंग की जा रही है। मोहसिन किन लोगों से संपर्क में था। इसकी भी जांच की जा रही है।
मोहसिन को रिमांड पर लेकर दर्ज हुए प्रकरण को लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को शंका है कि मोहसिन ने मोबाइल से काफी डेटा डिलीट कर दिया है। इसे लेकर भी साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। दूसरी टीम मोहसिन से जुड़े लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के साथ पीड़िताओं से पूछताछ करेगी।





