सास-बहू दोनों ने आम खाए: सास को कुछ नहीं हुआ, बहू की मौत , पोस्ट मार्टम से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2638

सास-बहू दोनों ने आम खाए: सास को कुछ नहीं हुआ, बहू की मौत , पोस्ट मार्टम से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

1. सास और बहू दोनों ने आम खाए लेकिन सास को कुछ नहीं हुआ?
2. मायके वालों ने ससुराल वालों की कोई शिकायत भी नहीं की? नवविवाहिता अर्चना अलेरिया की मौत बनी पहेली ?शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस ने पाइजन खाने की पुष्टि की है। पुलिस ने घर में रखे आमों को भी जब्त कर उन्हें सैंपल के लिए लैब भेज दिया है।  फिलहाल पाइजन किन हालातों में खाया गया है, पुलिस अब इसका पता लगाने में जुटी हुई है।

इंदौर में नवविवाहिता अर्चना अलेरिया की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अर्चना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई थी। ससुराल वालों ने तबियत बिगड़ने से पहले आम खाने की बात कही थी। यही आम अर्चना की सास ने भी खाए थे। खाने से पहले इन्हें धोया भी गया था। पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि कहीं आम को कार्बाइड से तो नहीं पकाया गया था। पुलिस आम बेचने वाले की भी तलाश कर रही है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

पहेली बनी इंदौर की नवविवाहिता की मौत; लैब में जांचेंगे बचे हुए आम | Mango  Eating Death | Indore Woman Death By Eating Mango - Dainik Bhaskar

बिजलपुर निवासी 23 वर्षीय अर्चना अलेरिया की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। आठ जुलाई को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन ने बताया कि अर्चना ने खाना खाने के साथ दो आम खाए थे। इसके बाद शाम को उसे तेज सिरदर्द और फिर उसे भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान अर्चना की मौत हो गई। शव का पीएम करने वाले डॉ.भरत वाजपेयी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ किया कि जहरीला पदार्थ खाने के कारण ही महिला की मौत हुई है। आम के अंदर कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या फिर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो।

प्रतिबंधित है कार्बाइड का उपयोग
इस केस में फोरेंसिक साइंस के अफसरों की मदद भी ली जा रही है। पुलिस यह पता कर रही है कि कार्बाइड की कितनी मात्रा मनुष्य के लिए घातक होती है। पुलिस अब बचे हुए आम की लैब में जांच कराएगी। खाद्य अधिकारियों की माने तो कार्बाइड प्रतिबंधित है। फलों को कार्बाइड से पकाने की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाती है। कोई भी इस संबंध में शिकायत कर सकता है।

विसरा रिपोर्ट से भी मिलेगी जानकारी
एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि ससुराल और मायके पक्ष के बयान लिए जाएंगे।आम के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। महिला के विसरे को भी जांच के लिए भेजा है, ताकि पॉइजन किस कंपाउंड का था और रिपोर्ट से साफ हो जाएगा।