

MP Cabinet Meeting Today: एकीकृत टाउनशिप, स्टार्टअप, ईवी सहित 7 नीतियों को मिलेगी कैबिनेट की मंजूरी
भोपाल:मध्यप्रदेश की नई विमानन नीति, एमएसएमई नीति , स्टार्ट अप नीति,एकीकृत टाउनशिप,और इलेक्ट्रिक व्हीकल नीतियों सहित आठ नीतियों को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। ग्लोबल इन्वेटर्स समिट से पहले राज्य सरकार निवेशकों को लुभाने के लिए यह नीतियां ला रही है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज अभी दोपहर तीन बजे होंने वाली कैबिनेट बैठक में नई विमानन नीति पेश की जायगी। इसमें पीपीपी मोड पर मिनी एयरपोर्ट बनाने का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक दो सौ किलोमीटर पर एक मिनी एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए नई एमएसएमई पॉलिसी भी लाई जा रही है। इस नीति में दो गुना ऋण गारंटी दी जाएगी इसके लावा एमएसएमई , स्टार्टअप और भूमि आवंटन नीति में निर्यात को बढ़ावा देने के प्रावधान किए गए है।
जो नई ईवी पॉलिसी आ रही है उसके तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने पर अनुदान दिया जाएगा। बॉयो फ्यूल नीति भी आज कैबिनेट में लाई जा रही है इसके तहत कृषि अवशेष, निकायों के वेस्ट और अन्य कचरें का उपयोग क बॉयोफ्यूल, बॉयो सीएनजी और उपयोग हुए खाद्य तेल तथा अन्य वेस्ट तेलों का उपयोग कर बॉयोडीजल निर्माण का प्रावधान किया जाएगा। नई एमएसएमई नीति में जमीन आवंटन नीति भी लाई जाएगी और स्टार्ट अप नीति को भी मंजूरी दी जाएगी।
स्टार्ट अप नीति में सरकार मध्यप्रदेश में स्टार्ट अप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल फंड बनाने का प्रस्ताव दे सकती है।
जो नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी आ रही है उसमें दफ्तर और मॉल के पार्किंग एरिया में ईवी चार्जिेंग स्टेशन बनाए जा सकेंगे। ईवी पॉलिसी के तहत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर जमीन और बिजली दरों में छूट देने का प्रस्ताव है।