

New CEC’s Bhopal Connection: ज्ञानेश कुमार के बहनोई है भोपाल में DG रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी
भोपाल: देश के 26 वें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के भोपाल कनेक्शन की भी चर्चा सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानेश कुमार की बहन रोली के पति उपेंद्र जैन मध्य प्रदेश कैडर के पुलिस महानिदेशक रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में EOW के DG है। माना जा सकता है कि भोपाल कनेक्शन के कारण अब उनकी जल्द ही भोपाल विजिट हो सकती है।
दरअसल, ज्ञानेश कुमार का पूरा परिवार ही डॉक्टर्स और ब्यूरोक्रेट्स से भरा हुआ है। ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी मेधा रूपम कासगंज जिले की कलेक्टर है और दूसरी बेटी अभिश्री आईआरएस अधिकारी है। मेधा के पति मनीष बंसल भी आईएएस अधिकारी हैं। मनीष और मेधा दोनों 2014 बैच के IAS हैं।
उनकी छोटी IRS बेटी के पति अक्षय लाबरू आईएएस अधिकारी हैं।
देश के साथ मध्य प्रदेश को भी ज्ञानेश कुमार के बेहतर कार्यकाल को लेकर बहुत सारी अपेक्षाएं हैं।
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं। वे अभी तक चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। अब उन्हें सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया है।उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा यानी वे लगभग 4 साल तक देश के इस सबसे महत्वपूर्ण पद पर बने रहेंगे। बताया गया है कि अभी तक के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यकाल को देखते हुए संभवतः किसी भी CEC का यह सबसे लंबा कार्यकाल रहेगा।
बता दें कि ज्ञानेश कुमार का एक लंबा और प्रभावशाली प्रशासनिक करियर रहा है। अनुच्छेद 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में भी वे शामिल रहे हैं। गृह मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में भी वे काम कर चुके हैं। जब वे 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे तब वे सहकारिता मंत्रालय में सचिव थे।
केरल में वे तिरुवनंतपुरम जिले के कलेक्टर रहने के साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।