

Heart-breaking Accident : टवेरा की टक्कर से कार में लगी भीषण आग,युवक जिंदा जला,24 फरवरी को बहन की शादी के कार्ड बांटने गया था!
चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दो कार आपस में टकरा गईं। इनमें से एक में आग लग गई। जिसमें अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने भोपाल गया कार सवार एक युवक जिंदा जल गया।
उक्त हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास होना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही एक कार सामने से आ रही एक टवेरा से टकरा गई। फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।
कार सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अवतार सिंह राजपूत कार से नहीं निकल सका और फंसा रह गया। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई, जिससे अवतार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके पुलिस बल,फायर ब्रिगेड,एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकाला गया और सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार 24 फरवरी को अवतार की बहन की शादी थी, उसके कार्ड बांटने के लिए तीनों दोस्त भोपाल गए थे। वहीं से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। कार सूरज चला रहा था। अवतार की बहन की शादी 24 फरवरी को मिलन इंदौर में सुंदरम रिसॉर्ट से होनी थी।