नयी आमद – Kavita Verma की अमेरिका यात्रा संस्मरण पर आधारित पुस्तक – ‘अमेरिका जैसा मैंने देखा’

759

नयी आमद – Kavita Verma की अमेरिका यात्रा संस्मरण पर आधारित पुस्तक – ‘अमेरिका जैसा मैंने देखा’

कविता वर्मा की यात्रा संस्मरण पर केन्द्रित नयी पुस्तक ‘अमेरिका जैसा मैंने देखा’ हाल ही में अद्विक पब्लिकेशन से प्रकाशित  हुई है।

लेखिका का कहना है मैं कोई पहली नहीं हूँ जिसने अमेरिका की यात्रा की और न ही पहली बार अमेरिका यात्रा संस्मरण प्रकाशित हुआ है लेकिन ‘अमेरिका जैसा मैंने देखा’ में कुछ ऐसा जरूर है जो आपको अब तक प्रकाशित संस्मरण में नहीं मिलेगा।

498169923 23957713400501109 8179462257097565468 n
अमेरिका मतलब बड़ी बड़ी बिल्डिंग चमचमाती लाइट के अलावा एक ऐसा बहुदेशीय संसार जहाँ हर व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाता है उसके सुदूर इलाकों का सफर अनजान रास्ते अकेले होने का डर अचानक किसी अनजान जगह उतरी फ्लाइट और इंटरनेट के बिना गुम हो जाने की घबराहट गलत ट्रेन पकड़ लेने की गलती जैसी तमाम घटनाओं ने इस यात्रा को बहुत अलग बना दिया। इस संस्मरण में भावनाओं रोमांच और अचरज की रोलरकोस्टर राइड का आनंद आपको मिलेगा तो अमेरिका के मूल जीवन की झलकी भी दिखेगी। यात्रा के आरंभ से अंत तक आप आगे क्या की उत्सुकता से बँधे रहेंगे।

कीमत 250/