NIA Will Investigate JUM Terrorists : आतंकियों की साजिश का पता अब NIA लगाएगी!

पूछताछ में आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता चला

579

Bhopal : भोपाल से पकड़े गए आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (JUM) बांग्लादेश के चार आतंकियों के मामले की जांच NIA करेगी। अभी तक MP की ATS इस मामले की जांच कर रही थी। पूछताछ में आतंकियों का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन मिला, जिसके बाद NIA ने FIR दर्ज कर ली। एक दो दिन में एनआईए की टीम भोपाल आ सकती है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस आशय की जानकारी दी और ट्वीट भी किया है।

MP ATS अब इस मामले की पूरी जांच NIA को सौंप देगी। ATS अब सिर्फ विवेचना में NIA की मदद करेगी। 12-13 मार्च की रात को ATS की टीम ने भोपाल के ऐशबाग इलाके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोग आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (JUM) बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं और देश में कट्टरवाद फैलाने की साजिश रच रहे थे। अब NIA आतंकियों से पूछताछ कर अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता लगाने की कोशिश करेगी।

पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरफ्तार आतंकियों का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है। ATS ने आतंकियों के मददगारों को बीते दिनों पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया था। हावड़ा से गिरफ्तार रफीक के खिलाफ आरोप है कि वह आतंकियों की फंडिंग करता था। इसके अलावा ATS ने विदिशा के नटेरन से अब्दुल करीम नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि अब्दुल करीम ही आतंकियों को MP लेकर आया था।

अब्दुल करीम की मुलाकात आतंकियों से UP के देवबंद में हुई थी। इसके बाद अब्दुल करीम ने ही आतंकियों को MP आने को कहा था। अब्दुल करीम की मदद से ही आतंकी राज्य में स्लीपर सेल बनाने का काम करते हुए कट्टरवाद फैला रहे थे।