No Discount Promotion on Medicines : दवा की दुकानों पर डिस्काउंट बोर्ड लगाने पर रोक, ग्राहकों को ऐसे ललचाना कानूनन गलत!

फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है, दुकानों से 15 दिन में डिस्काउंट बोर्ड हटाने के निर्देश!

623

No Discount Promotion on Medicines : दवा की दुकानों पर डिस्काउंट बोर्ड लगाने पर रोक, ग्राहकों को ऐसे ललचाना कानूनन गलत!

Bhopal : मेडिकल स्टोर पर अब 10% से 80% तक की छूट दर्शाने वाले बोर्ड लगाना अवैध माना जाएगा। फार्मेसी काउंसिल ने स्पष्ट कर दिया है कि दवा बिक्री में छूट का प्रचार ‘फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015’ के खिलाफ है। इस पर कार्रवाई के तहत फार्मासिस्ट का पंजीकरण रद्द या निलंबित किया जा सकता है। ऐसे बोर्ड प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 4 का भी उल्लंघन है। अब मध्यप्रदेश में मेडिकल स्टोर पर 10% से 80% तक की छूट दर्शाने वाले बोर्ड लगाना अवैध होगा।

IMG 20250730 WA0003

प्रदेश के फार्मासिस्टों और स्टोर मालिकों को फार्मेसी काउंसिल ने नोटिस जारी कर कहा है कि डिस्काउंट का लालच देना अनैतिक व्यापार है। इससे मरीजों की सेहत से खिलवाड़ होता है। यह प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 4 का भी उल्लंघन है। फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन और रजिस्ट्रार भाव्या त्रिपाठी ने कहा कि यदि इस निर्देश का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन (एमपीसीडीए) ने आदेश का स्वागत करते हुए सभी मेडिकल स्टोर्स से 15 दिन में डिस्काउंट बोर्ड हटाने की अपील की।

इससे दवा दुकानों से नकली दवाओं की आपूर्ति की आशंका

संगठन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय केमिस्टों के हित में है। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने कहा कि भारी छूट के कारण नकली दवाओं की आपूर्ति की आशंका रहती थी, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ती थी। नए नियम से पारदर्शिता बढ़ेगी और जनहित सुरक्षित रहेगा।