

Notice in Domestic Violence Case : नेता प्रतिपक्ष को घरेलू हिंसा मामले में नोटिस जारी, अदालत ने जवाब मांगा!
New Delhi : पटियाला हाउस कोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को घरेलू हिंसा मामले में तलब किया है। कोर्ट में उमंग सिंघार के खिलाफ सबूत पेश किए गए थे। सबूतों को देखने के बाद अदालत ने उमंग सिंघार को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में बताया गया कि, प्रतिमा मुद्गल नाम की महिला ने उमंग सिंघार के खिलाफ याचिका दायर की है। प्रतिमा मुद्गल का कहना है कि उमंग सिंघार ने झूठ बोलकर उनसे शादी की। जब वे घर आई तो उन्हें पता चला कि, एक महिला से वे पहले ही रोका कर चुके हैं। उस महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके अलावा एक महिला से उन्होंने शादी की जिसके बाद उसे तलाक दे दिया इसकी जानकारी मुझे नहीं थी।
इसके बाद विनीता सिंघार नाम की महिला से शादी की, उसकी भी जानकारी मुझे नहीं थी। सोनिया भारद्वाज तीसरी महिला थी जिसके उमंग सिंघार से रिश्ते थे। मैं चौथी महिला हूँ जिससे उन्होंने विवाह किया।
प्रतिमा मुद्गल ने यह भी बताया कि कलियासोत के पास सीआई फार्म पर उमंग सिंघार का घर है, वहीं दोनों का विवाह हुआ। मैंने सभी प्रूफ अदालत को दे दिए हैं। मैं लगभग एक साल उनके साथ रही। इस दौरान मुझे प्रताड़ित किया गया। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मैंने अदालत में घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था और अब उन्हें समन जारी हुआ है।
ये मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि यह मामला पहले ही स्पष्ट हो चुका है और कोर्ट इस पर फैसला आ गया। यह पूरी तरह से मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही फैसला दे चुका है।