Petrol-Diesel Thieves Caught with Tankers : टैंकरों से पेट्रोल-डिजल चोरी करने वाले 3 आरोपी पकड़ाए 5 फरार, शराब भी पकड़ी गई!
Ratlam : जिले की नामली थाना पुलिस ने सेजावता-बांगरोद रोड़ स्थित 1 ढाबे से इंडियन ऑयल टर्मिनल के टैंकरों से चोरी किया पेट्रोल-डिजल, एथेनॉल और जहरीली शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस मामले से जुड़े 5 आरोपियों की तलाश कर रही हैं। नामली थाना पुलिस की बांगरोद चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार मामले की जांच कर रहें हैं।
सेजावता-बांगरोद रोड़ पर स्थित राहुल पंवार के ढाबे के पीछे के कमरे से 470 लीटर पेट्रोल (49820), 670 लीटर डीजल (61640), एक सौ लीटर एथेनॉल (6000) हजार रुपए, 20 लीटर जहरीली शराब (2 हजार रुपए) की जप्त की गई। बता दें कि बरामद सामग्री ढाबे के पीछे के कमरे में ड्रम में भरकर रखी गई थी। पुलिस ने यहां से आरोपी रवि (20) पिता रामप्रसाद वर्मा धानुका निवासी जडवासाकलां, विकास (19) पिता प्रेमचंद चौधरी निवासी बांगरोद एवं मधुसुदन उर्फ मधु (26) पिता दशरथ बैरागी निवासी जडवासाकलां को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ढाबे वाले राहुल पंवार इसके साथी विशाल पंवार दोनों निवासी रतलाम, मोहन पिता प्रेमचंद चौधरी निवासी बांगरोद नारायण बैरागी निवासी जडवासाकलां एवं वेल्डर राजू निवासी बांगरोद के लिए काम करते थे। जप्त किया गया पेट्रोल-डीजल बांगरोद स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टर्मिनल से निकलने वाले टैंकरों के ड्राइवरों से खरीदा हैं जो टैंकरों से चुराकर बेचते हैं। ढाबे वाले के कहने पर उन ड्राइवरों से खरीदकर ढाबे पर स्टोर कर रखा जाता हैं और फिर पेट्रोल पंप पर मिलने वाले ऊंचे दामों से सस्ते दामों में बेचा जाता हैं। पुलिस मामले से जुड़े 5 आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ढाबे पर से लोडिंग वाहन, स्कूटी बिना नंबर की, टुल्लू मोटर पंप, वेल्डिंग और ग्लाइंडर मशीन जप्त करते हुए आरोपियों का एक दिन का रिमांड लिया गया हैं। ताकि इसमें शामिल और भी लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 49 (क) में केस दर्ज किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में नामली थाना टीआई विक्रम सिंह चौहान, एसआई सचिन डावर, निरीक्षक आनन्द आजाद तथा राजा तिवारी, शांतिलाल डिन्डोर, लोकेन्द्र सोनी, संदीप कुमावत, पवन वर्शी, वीरेन्द्र, दिनेश निनामा, विजय, किशन, राकेश प्रजापत, दीपक बोरासी, शैलेष ठकराल, बहादुर सिंह, नितेश संजय खिंची, गोपाल मदारिया, मनोज मुजाल्दे की भूमिका रहीं।