किराना दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए चोरी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार! 

344

किराना दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए चोरी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार! 

                 

Ratlam : शहर की धानमंडी स्थित पवन किराना में 28-29 जनवरी की दरमियानी रात दुकान की शटर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखे लाखों रुपए चोरी कर लिए थे। पुलिस ने थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 42/25 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था।

 

मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा कार्यवाहीं करते हुए 17 फरवरी 25 को आरोपी सोहनलाल 22 पिता हालुराम गुर्जर निवासी ग्राम समेलिया थाना रतनगढ़ जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य साथियों कैलाश कुमावत एवं विजय के साथ मिलकर चोरी करना कबूला साथ ही घटना में उपयोग की गई टाटा ACE छोटा हाथी लोडिंग वाहन MP 44 ZD 6294 तथा नगदी रुपए भी जप्त किए और पुलिस फरार आरोपी कैलाश कुमावत निवासी सोजत के पास जिला पाली राजस्थान और विजय की तलाश में जुटी हुई हैं।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अनुराग यादव, उप-निरीक्षक प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथसिह राठौर, नारायण सिंह जादौन, दिलीप रावत, रणवीर सिंह भदोरिया, अविनाश मिश्रा, गोविंद गेहलोत व सायबर टीम के राजा तिवारी, लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह, मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मंयक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया का योगदान रहा।