Powerful Earthquake In Pakistan : , देखते ही देखते लोगों में अफरातफरी मच गई ,6.0 मापी गई तीव्रता

507

Powerful Earthquake In Pakistan : , देखते ही देखते लोगों में अफरातफरी मच गई ,6.0 मापी गई तीव्रता

पाकिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से कई इलाके थर्रा उठे। भूकंप रविवार को सुबह आया। रिक्टर पैमाने पर आए इस भूकंप की तीव्रता 6.0 रही। इससे कई इलाके हिल गए। लोगों जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल कर भागने लगे।

इतने तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से दहशत फैल गई। देखते ही देखते लोगों में अफरातफरी मच गई। लगभग सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

Earthquake से थर्राए 9 देश, आधे मिनट से ज्यादा हिली धरती, पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही | Earthquake News: earth shook for 40 seconds, many countries trembled, 9 dead in Pakistan | TV9 ...

इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र था और यह 223 किलोमीटर की गहराई में आया, जिसके चलते इसके विनाशकारी प्रभाव नहीं हुए। इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, हरिपुर, मलकंद, एबटाबाद, बाटग्राम, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, टेक्सलिया, पिंड दादान खान और देश के कई अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते हैं। 2005 में पाकिस्तान में आए सबसे घातक भूकंप में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

Earthquake: कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती , 5.2 रही तीव्रता, अफगानिस्तान में था केंद्र