Love, Cheating and Death: नवयुवती ने किया आत्मदाह, ब्लैकमेलिंग से थी परेशान

508

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

●परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप…

●गांव का लड़का लड़की को करता था ब्लैकमेल…

●शादी के बाद भी करता रहा ब्लेकमेल…

●फोटो वॉयरल करने की धमकी और करता था ब्लैकमेल…

●प्राईवेट फोटो वॉयरल करने पर हुआ हादसा…

Love, Cheating and Death:
छतरपुर – छतरपुर जिले में प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवती द्वारा आत्मदाह करने का मामला सामने आया है जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कथित प्रेमी और आरोपी लड़के हल्के अहिरवार द्वारा उसे लगातार परेशान और ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह कर लिया।

*●यह है मामला…*
जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के भगवा थाना क्षेत्र के खरदेती गांव का है जहां की रहने वाली 19 वर्षीय रश्मि अहिरवार पिता बाबूलाल और माँ मीरा अहिरवार का ब्याह 5 माह पूर्व 30 अप्रैल को पास के ही गांव नवीन फुटवारी में हुआ था। और वह ससुराल में सुख से रह रही थी। पर इसी बीच शादी की पहले का लव जिन्न निकलकर सामने आया और परेशान करने लगा। जिससे परेशान होकर उसने यह आत्मदाह जैसा कदम उठाया।

*●गांव के लड़के ने निकालीं तस्वीरें…*
परिजनों का आरोप है कि शादी के पहले लड़की की बात चीत गांव के ही सजातीय लड़के 19-20 वर्षीय हल्के अहिरवार पिता- भुट्टा अहिरवार से रही होगी जहां उसने विश्वास में लेकर लड़की के साथ अंतरंग और प्राईवेट तस्वीरें निकाल लीं और उसे ब्लैकमेल करता रहा।

*●शादी के बाद भी मिलने बुलाता था…*
आरोप है कि शादी के बाद भी लड़की को परेशान करता था। उसकी ससुराल फोन लगाकर जबरन मिलने को बुलाता था। न आने पर उसे उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था।

*●ब्लैकमेलिंग तंग आकर किया आत्मदाह…*
लड़की ब्लैकमेलिंग से बहुत परेशान रहती थी। शादी के बाद यह सब बर्दास्त न कर सकी। उसने लड़के से मना किया तो नहीं माना और उसे जबरन मिलने के लिए बुलाता था और कहता था कि तुम ससुराल मत जाओ यहीं रहो नहीं तो हम तुम्हारे माता-पिता भाई बहनों को सब को मार डालेंगे। जिससे अब अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद होते देख वह ज्यादा परेशान हो गई थी।
लड़की ने बार-बार मिलने से मना किया और नहीं आई तो उसने तस्वीरें वायरल कर दीं जिसे वह बर्दास्त न कर सकी और उसने खुद को आग लगा ली।

*●लड़के और दोस्त पर किया जाए मामला दर्ज…*

वहीं परिजनों का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने आत्मदाह किया है, इसलिए अब उस लड़के और उसके एक साथी लड़के जिसने तस्वीरें खींचीं हैं, पर मामला दर्ज किया जाये। इन्हीं के पीछे मेरी लड़की ने मौत को गले लगाया है।