Raja Murder Case : राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन और हार-फूल भी राज लाया, हर पल की जानकारी सोनम को देता रहा!

616

Raja Murder Case : राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन और हार-फूल भी राज लाया, हर पल की जानकारी सोनम को देता रहा!

देखिए, वायरल हुआ वो वीडियो जिसने राज की हर गतिविधि की पोल खोली!

Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो पूरे मामले को नया मोड़ देता है। इस वीडियो में सोनम रघुवंशी का प्रेमी और हत्याकांड का साजिशकर्ता आरोपी राज कुशवाह, राजा के अंतिम संस्कार की तैयारियों में न केवल शामिल नजर आता है, बल्कि वही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा भी लेकर आया था।

WhatsApp Image 2025 06 21 at 16.33.31

राजा के घर और परिवार के बीच मौजूद राज कुशवाह बार-बार सोनम को फोन करके हर गतिविधि की जानकारी देता रहा। हैरानी की बात यह है कि उस वक्त सोनम ‘लापता’ मानी जा रही थी। जबकि, वह इंदौर में ही राज के ठिकाने पर छुपी हुई थी और राज से लगातार फोन संपर्क में थी।

सामने आए वीडियो में यह भी देखा गया कि जैसे ही राज ने कफन दिया, उसने बाद तुरंत सोनम को फोन किया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अंतिम संस्कार से पहले और बाद में राज ने लगातार सोनम से संपर्क बनाए रखा। इतना ही नहीं, राजा की अर्थी के लिए फूल और माला भी राज कुशवाहा ने ही अपने दोस्तों से मंगवाए थे। राजा की चिता को अग्नि दिए जाने के बाद ही सोनम और राज को संतोष हुआ कि उनका षड्यंत्र पूरा हुआ।

यह खुलासा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि राज पेशेवर अपराधी नहीं है, फिर भी राजा के शव के सामने खड़े होकर उसकी हत्या से जुड़ी महिला से बात करना किसी को भी सिहराने के लिए काफी है। पुलिस को अभी राज और सोनम से जुड़े और भी सनसनीखेज खुलासे की उम्मीद है।

राजा के पिता को भी संभालता रहा

राजा के अंतिम संस्कार में राज कुशवाह दुखी चेहरा लेकर पूरे समय शामिल रहा। यहां तक कि वह अंतिम संस्कार में राजा के पिता देवी सिंह को संभालकर भी लाया था। वह कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सहारा देता भी दिखाई दिया था। सोनम के पिता ने भी यह स्वीकार किया है कि राज दो दिन पहले उनके घर आया था, सभी से सामान्य ढंग से बातचीत की थी। लेकिन, उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।