Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case: सोनम रघुवंशी ने कबूली हत्या, मेघालय पुलिस की सख्ती के बाद किया पूरा खुलासा

1133
Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case

Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case:सोनम रघुवंशी ने कबूली हत्या, मेघालय पुलिस की सख्ती के बाद किया पूरा खुलासा

 Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case:

मेघालय के चर्चित हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है। शिलांग में पुलिस ने सोनम के सामने सबूत रखे तो वह रो पड़ी। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया

शिलांग/इंदौर: ​शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) पर गए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का जुर्म पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने कबूल कर लिया है।मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने सख्ती दिखाई तो सोनम (Sonam) ने हत्या का पूरा खुलासा कर दिया। पूछताछ के दौरान सोनम फूट-फूटकर रोई और बोली हां मैंने ही पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi ) को मारा है।हत्या की आरोपी सोनम की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है। शिलांग पुलिस सोनम को कोर्ट में पेश कर दोबार पुलिस रिमांड लेगी। यहां से जांच के लिए सोनम को इंदौर लाया जाएगा। सोनम हत्या के बाद इंदौर में जहां-जहां ठहरी थी, उसकी जांच की जाएगी।

Honeymoon Murder Mystry: युवा वर्ग में बढ़ती अवैध संबंधों की लालसा से जन्म लेता है अपराध! 

हनीमून मनाने आए थे मेघालय
बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स भी मिले हैं, जो हत्या की साजिश को सिद्ध करते हैं। गौरतलब है कि इंदौर निवासी राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय गए थे। वहां रहस्यमयी परिस्थितियों में राजा की मौत हो गई थी, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया। मेघालय पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। अब सोनम के कबूलनामे के बाद केस में निर्णायक मोड़ आ गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और साजिश में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Sonam’s Brother Reached Raja’s House: मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोया गोविंद, राज को राखी बांधती थी सोनम!

पुलिस के अनुसार 

ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि मेघालय पुलिस ने जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है और इंदौर तथा गाजीपुर में आरोपियों के घरों एवं अन्य स्थानों से साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला था।

Raja Raghuvanshi Murder Mystry: आरोपी की मां ने बेटे को बताया निर्दोष, लगाई न्याय की गुहार