राजेश शर्मा की प्रॉपर्टी अटैच, महेंद्र गोयनका से आयकर विभाग ने कई घंटों की पूछताछ,शैल कंपनी के जरिए ब्यूरोक्रेटस का पैसा खपाया
भोपाल: जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में आयकर विभाग के छापों की जद में आए खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका से आयकर विभाग ने देर रात कर पूछताछ की है। इसके साथ ही मामले में आयकर विभाग के लपेटे में आए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के सर्वेसर्वा राजेश शर्मा की प्रॉपर्टी भी अटैच कर ली गई है। पूछताछ में गोयनका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसमें उसकी शैल कंपनियों के जरिए किस तरह से दूसरो लोगों का पैसा इनवेस्ट किया, इसके संबंध में भी गोयनका ने आयकर विभाग की पूछताछ में बताया है।
सूत्रों की मानी जाए तो महेंद्र गोयनका ने पूछताछ में कई राज उगल दिए हैं। गोयनका ने राजेश शर्मा के जरिए कुछ शैल कंपनियां भी बनाई थी। इन शैल कंपनियों के जरिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई ब्यूरोक्रेटस का पैसा लगाया गया है। भोपाल के ग्राम चंदनपुर में जमीनों में निवेश भी किया गया है। जिसमें काला धन लगा होने की आयकर विभाग को आशंका है। गोयनका से भी इस जमीन को लेकर पूछताछ की गई। इस जमीन पर राजेश शर्मा के जरिए इंवेस्ट किया गया था। वहीं कुछ मामलों में महेंद्र गोयनका ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई अफसरों को करोड़ो रुपए की रिश्वत दिए जाने का भी आयकर विभाग को शक है। मध्य प्रदेश में राजेश शर्मा के जरिए यह काम किया जाता था। महेंद्र गोयनका से इस संबंध में भी आयकर विभाग ने सवाल जबाव किए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने गोयनका से जो सवाल किए, उसके संबंध में विभाग को हाल ही में छापे के दौरान दस्तावेज मिले हैं। जिसमें आधार पर यह पूछताछ की गई।
*सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर भी हुए सवाल जवाब*
सूत्रों की मानी जाए तो बिल्डर राजेश शर्मा से जुड़े सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर भी गोयनका से पूछताछ की गई। राजेश को पिछले कुछ सालों में अचानक से टेंडर मिले। इसे लेकर भी गोयनका से पूछताछ की गई। इसके पीछे गोयनका का भी हाथ और सहभागिता मानी जा रही है।