Faith Declared on Absconding Anwar Qadri : लव जिहादियों को बढ़ावा देने और फंडिंग करने वाले फरार अनवर कादरी पर 10 हजार का ईनाम!

ईनाम को लेकर पुलिस ने कुछ शर्तें भी तय की, पकड़वाने वाले का नाम गोपनीय भी रखा जा सकेगा!

310

Reward Announced for Catching Absconded Anwar Quadri : लव जिहादियों को बढ़ावा देने और फंडिंग करने वाले फरार अनवर कादरी पर 10 हजार का ईनाम!

Indore : पुलिस थाना बाणगंगा ने पिछले दिनों दो युवतियों की शिकायत पर दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन दोनों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें अनवर कादरी ने उकसाया और 3 लाख रुपए भी दिए थे। यह बात सामने आने के बाद से अनवर कादरी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय हंसराज सिंह ने आरोपी को पकड़वाने वाले को ₹10 हजार के नकद ईनाम की उद्‌घोषणा की है।

थाना बाणगंगा जोन-3 नगरीय पुलिस के अपराध क्रमांकः 800/ 2025 धारा 64, 64(2) (एम), 351(3) बीएनएस 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 में फरार आरोपी अनवर कादरी पिता मोहम्मद असलम कादरी निवासी 7 मदिना नगर हालमुकाम 109 भिश्ती मोहल्ला घटना के दिन से आज तक फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। किन्तु, अभी तक उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी।

अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त, जोन-3 नगरीय हंसराज सिंह ने प्रकरण के फरार आरोपी अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए ₹10 हजार के ईनाम की घोषणा की है। कोई भी व्यक्ति ऐसी सूचना देगा, जिससे उक्त आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके या वह गिरफ्तारी करवाएगा, उसे 10 हजार की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देने वाला सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। एक से अधिक सूचनाकर्ता अथवा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी होने पर, पुरस्कार के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उपायुक्त, जोन-3 नगरीय इंदौर का मान्य होगा।