Ranbir Kapoor Stranded : सट्टेबाज चंद्राकर की शादी में नाचकर फंसे रणबीर कपूर! 

ED ने समन भेजा, कई और फिल्म कलाकार भी निशाने पर!    

408

Ranbir Kapoor Stranded : सट्टेबाज चंद्राकर की शादी में नाचकर फंसे रणबीर कपूर! 

Mumbai : फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। ईडी (ED) ने अभिनेता रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ महादेव ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े मामले में की जाएगी। इस मामले में 15 बॉलीवुड के कलाकार ईडी की रडार पर है।

जानकारी के अनुसार, ईडी इस मामले में शामिल कई अभिनेता और अभिनेत्रियों की जांच कर रही है। रणबीर कपूर ने महादेव बुक ऐप प्रमोटरों की तरफ से प्रचारित एक अन्य ऐप का प्रचार किया था। उसके एवज में उन्होंने पैसे लिए थे। महादेव ऐप के जरिये छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में रणबीर कपूर परफॉर्म किया था। ईडी के अनुसार इस शादी में लगभग 200 करोड़ खर्च किए थे। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल हुए थे और उन्हें हवाला के जरिये पेमेंट किया गया था।

IMG 20231005 WA0039

छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर की शादी दुबई में हुई थी। इसमें बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ, सिंगर नेहा कक्क्ड़ आदि शामिल हुए थे। इसके बाद इन कलाकारों को हवाला से पेमेंट किया गया था। अब ईडी इस मामले में चंद्राकर की शादी में शामिल होने वाले कलाकारों को पूछताछ के लिए बुला रही है। जिसमें आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, भाग्यश्री, सनी लियोनी, नूरसत भरुचा, विशाल ददलानी, भारती सिंह ऐसे 15 कलाकार ईडी की रडार पर हैं।

सौरभ चंद्राकर भिलाई में जूस बेचता था। बाद में उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सट्टेबाजी शुरू की। यह अपना पूरा कारोबार दुबई से संचालित करता था। इसके जरिये सौरभ ने काली कमाई की है। ईडी उसके खिलाफ धन शोधन के मामले जांच कर रही है। इस केस जब्त ईडी ने 400 करोड़ रुपये की नकदी और सम्पत्ति जब्त की है।