Ratlam News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने फिर छीन ली एक मासूम बच्चे की जान

1106

 

 

 रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: जिले के रिंगनोद में शुक्रवार को झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही ने एक छ वर्ष के मासूम को लीलने की खबर आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंगनोद के पास गांव मुंडला निवासी बलवंत सिंह के बेटे अरिहंत को खांसी होने पर झोलाछाप प्रेक्टिशनर बंगाली डॉक्टर तपन विश्वास की डिस्पेंसरी पर लेकर पंहुचे जहां डॉक्टर ने अरिहंत को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।तब उसी समय बलवंतसिंह और उनकी पत्नी माया बच्चे फोर व्हीलर से लेकर जावरा अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

मामूली खांसी में बच्चे की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया।बता दें कि अरिहंत परिवार का दो बहनों में इकलौता बेटा था। फिलहाल डॉ का पता नहीं है घटना के बाद से वह डिस्पेंसरी पर ताला लगा कर फरार हो गया है।

 *नगर वासियों में आक्रोश* 

रिंगनोद में मामले को लेकर लोगों में डॉक्टर के खिलाफ आक्रोश है। नगर के लोग बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर बच्चे की लाश के साथ धरना देकर डिस्पेंसरी बंद कराने और डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस झोलाछाप डॉक्टर को नगर के प्रभावी लोगों का संरक्षण मिला हुआ है।

*क्या कहते हैं ग्रामीण* 

इस झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो से तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।इन मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं हूई थी।

डॉक्टर की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी अरिहंत की लाश यही रहेगी।

 *सुरेन्द्र सिंह मुंडला एवं ग्रामीण*