Road Accident: सेना के ट्रक का टायर फटा, यात्री बस से टकराया, 5 की मौत!

मृतकों में 2 सेना के जवान और 3 बस यात्री!

405

Road Accident: सेना के ट्रक का टायर फटा, यात्री बस से टकराया, 5 की मौत!

 

Rajgarh : सेना के ट्रक का टायर फटने से राजगढ़ में बड़ी सड़क दुर्घटना घट गई। टायर फटने के बाद बेकाबू ट्रक सामने आ रही यात्री बस से टकरा गया। इस हादसे में सेना के 2 जवानों समेत 5 लोगों की मौत हुई, जबकि कई घायल हुए।

यह हादसा सोमवार को हुआ। इसमें दो आर्मी जवानों और तीन अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जिले के पीलूखेड़ी में एनएच-46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ। आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह यात्री बस से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल बताए गए। मौतों की संख्या को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई।

बताया गया कि यात्रियों से भरी बस भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने अचानक सेना के जवानों के ट्रक का टायर फटा और वह बस से जा टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना पर आर्मी के कई अफसर और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। हादसे में ओसवाल फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।