Road Accident : पुलिस के दो अधिकारियों की मौत

748
TragicRoad Accident
TragicRoad Accident

Road Accident : पुलिस के दो अधिकारियों की मौत

ई दिल्ली:  हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली सीमा के पास एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत हो गई । दोनों पुलिस अधिकारी कार से जा रहे थे जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई ।

विधानसभा चुनाव हारे सुरेंद्र पाल टीटी ने राज्य मंत्री से दिया इस्तीफा, CM की सिफारिश पर राज्यपाल ने किया मंजूर

प्राप्त सूत्रों के अनूसार  यह हादसा सोमवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात निरीक्षक दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ निरीक्षक रणवीर के रूप में हुई है। वे दोनों एक निजी कार से सोनीपत स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे।

POCSO Act Against Engineer: इंजीनियर पर 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज!

हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि दोनों की कार एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई जो कोहरे के कारण नजर नहीं आया होगा।

6 Trains Canceled : इंदौर से चलने वाली 6 ट्रैन निरस्त, 2 के मार्ग बदले!