संजय दत्त ने बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर सोशल एकाउंट फेसबुक पर की पोस्ट, जानिए क्या लिखा?
राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट
छतरपुर: बॉलीवुड के धुरंधर अभिनेता संजय दत्त ने बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर डाल सोशल एकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है।
संजय दत्त ने लिखा है कि श्री धीरेन शास्त्रीजी बागेश्वर धाम का मेरे घर आना और हम सभी को आशीर्वाद देना एक सम्मान और आशीर्वाद था। गुरुजी और मैं भाइयों की तरह परिवार की तरह हैं, जय भोले नाथ
It was an honour and blessing to have Sri Dhiren Shashtriji Bageshwar Dham to visit my house and bless us all, Guruji and me are like family like brothers, Jai Bhole Nath