Satish Kaushik Death : सतीश कौशिक की मौत पर पुलिस का संदेह बरकरार, कुछ दवाइयों की जांच!

डिटेल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस मौत के कारणों की पड़ताल करेगी!

551
Satish Kaushik

Satish Kaushik Death : सतीश कौशिक की मौत पर पुलिस का संदेह बरकरार, कुछ दवाइयों की जांच!

New Delhi : फिल्मों के जाने माने कलाकार और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 9 मार्च को उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन, अभी भी उनकी मौत को लेकर पुलिस का संदेह दूर नहीं हुआ है। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, फिर भी उनका पोस्टमार्टम हुआ। अब पुलिस को कुछ ऐसी दवाइयां मिली है जिनके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।

शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी। लेकिन, अब सतीश कौशिक मौत मामले में नया मोड़ आने की सूचना है। साउथ वेस्ट दिल्ली के जिस फार्महाउस में सतीश कौशिक ने मौत से एक दिन पहले होली पार्टी की थी, वहां से क्राइम ब्रांच की टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं। इनमें नियमित दवाइयां भी हैं जैसे एसिडिटी और शुगर की। इसके अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हैं जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पुलिस ने गेस्ट लिस्ट की जानकारी भी ली है। इसमें मौत की असल वजह का पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर्स ने अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया है। जांच के लिए खून और हार्ट को रखा गया है। एक हफ्ते से लेकर 15 दिन में पुलिस को खून और हार्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी।