Clean Chit To Aryan khan : शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में क्लीन चिट

गलत जांच के लिए समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ कार्यवाही का आदेश

1229

Clean Chit To Aryan khan : शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में क्लीन चिट

New Delhi : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) ने ड्रग्स आन क्रूज (Drug on cruise) मामले में क्लीन चिट दे दी। केंद्र सरकार ने सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority) से NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ इस मामले में गलत जांच के लिए कार्रवाई करने का निर्दश दिया हैं।

मुंबई ड्रग्‍स ऑन क्रूज मामले की शुरुआत में तफ्तीश करने वाले पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को घटिया जांच (Shoddy investigation) और फर्जी जाति प्रमाणपत्र दाखिल करने के मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। आर्यन खान को अक्टूबर 2021 के ड्रग्स-आन-क्रूज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद समीर वानखेड़े का मामला एक बार फिर सामने आया है।

Clean Chit To Aryan : शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में क्लीन चिट

उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र के लिए कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए वानखेड़े ने फर्जी दस्‍तावेजों का उपयोग किया था। मलिक के आरोपों के बाद वानखेड़े ने यह साबित करने के लिए कि वह (वानखेड़े) दलित हैं, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पिछले साल नवंबर में अपने जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मूल कागजात पेश किए थे। वानखेड़े NCB के मुंबई जोन के प्रमुख थे और मुंबई के तट पर क्रूज पर छापेमारी से संबंधित मामले की शुरुआती जांच वे ही कर रहे थे। इस मामले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया गया था। बाद में हाईकोर्ट में आर्यन को जमानत पर रिहा कर दिया था।


Read More… ICC Championship : पांच नई टीमों को One Day Cricket का दर्जा 


इस चर्चित क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में आर्यन को क्‍लीन चिट मिल गई। नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की, जिसमें आर्यन तथा 5 अन्‍य को क्‍लीन चिट दी गई, इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं। दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नहीं हैं। आर्यन के खिलाफ SIT को ठोस सबूत नहीं मिले। एंटी ड्रग एजेंसी ने इस मामले में 6 हजार पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 14 आरोपियों के नाम हैं। 23 वर्षीय आर्यन जो कि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से एक थे, का नाम आरोपियों में शामिल नहीं है।

इस मामले में आर्यन को क्‍लीन चिट मिलने के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा था कि, अब जबकि आर्यन खान और 5 अन्य को क्लीन चिट मिल गई है, क्या NCB समीर वानखेड़े, उनकी टीम और प्राइवेट आर्मी के खिलाफ कार्रवाई करेगा या इन अपराधियों का बचाव करेगी!