

Shocking Incident: 7 दिनों में भाई-बहन के लिए काल बना जहरीला सांप,परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर। Shocking Incident: छतरपुर जिले में एक गांव में 7 दिनों में भाई-बहन के लिए जहरीला सांप काल बनकर आया। इस सदमे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
सात दिनों के भीतर एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की सर्पदंश से मौत ने रनमऊ गांव को मातम में डुबो दिया। बीती रात एक और मासूम बच्चे की सांप के काटने से जान चली गई, जबकि ठीक सात दिन पहले उसकी बहन भी उसी सांप के जहर का शिकार बन चुकी थी।
बिस्तर पर सोते वक्त हुए इस हादसे ने परिवार को सदमे में डाल दिया, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों की चीख-पुकार और आंसुओं ने हर किसी का दिल दहला दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर थाना क्षेत्र के रनमऊ गांव में बीती रात 8 वर्षीय आर्यन, पिता लखन प्रसाद, अपने बिस्तर पर सो रहा था, जब एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों को जैसे ही इसकी भनक लगी, वे तुरंत उसे लवकुशनगर अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने बिस्तर की जांच की, तो उसी में मरा हुआ सांप मिला, जिसे वे अस्पताल ले गए। दिल दहलाने वाली बात यह है कि सात दिन पहले इसी सांप ने आर्यन की 16 वर्षीय बहन को डस लिया था, जिसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे अपने बिस्तर पर सो रहे थे, जब यह हादसा हुआ। सात दिनों में दो बच्चों की मौत से लखन प्रसाद का परिवार पूरी तरह टूट चुका है।