अजीबोगरीब घटना :बुजुर्ग को दो साल से खांसी की समस्या थी ,आपरेशन में सीने से निकली मुर्गे की हड्डी

1010

अजीबोगरीब घटनाघटना :बुजुर्ग को दो साल से खांसी की समस्या थी आपरेशन में सीने से निकली मुर्गे की हड्डी

  अक्सर  लोगों को पानी पीते वक्त पानी सांस नली में जाने की बात सामने आती  है ,कई बार अमरूद औरखोपरा खाते हुए भी ठसका लगता है जिसका अर्थ होता है की खाना सांस नाली में चला गया है .लेकिन यहाँ मामला दो साल पुराना है जिससे वे खांस रहे थे .खबर अनुसार एक बुजुर्ग पिछले दो सालों से काफी परेशान थे। रह-रहकर उन्हें खांसी आ रही थी और सीने में तेज दर्द भी हो रहा था। परिवार के लोगों ने बुजुर्ग से कहा कि यह दिक्कत धूम्रपान करने से हो रही है।

दो साल तक 85 साल के बुजुर्ग दर्द से कराहते रहे। बीते दिनों उन्हें गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जब डॉक्टरों को बुजुर्ग की परेशानी की असल वजह पता चली तब वो हैरान हो गए। साथ ही जिसने भी इस केस के बारे में सुना उसे पहली बार में यकीन ही नहीं हुआ।

बुजुर्ग की पहचान जगमल के रूप में हुई है। जगमल को पिछले दो सालों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जगमल के परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां उनके सीने की जांच की गई। जब रिपोर्ट सामने आई तब सब चौंक गए। जगमल के फेफड़े में मुर्गे की एक हड्डी दिखी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हड्डी निकालने की सलाह दी। इसके बाद जगमल के सीने से मुर्गे की हड्डी निकाली गई।

जानकारी के मुताबिक, करीब दो साल पहले मुर्गा खाते वक्त बुजुर्ग ने हड्डी निगल लिया था। हालांकि तब बुजुर्ग को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई थी। लेकिन धीरे-धीरे फेफड़े में हड्डी अटक जाने के चलते बुजुर्ग को काफी दिक्कतें होने लगीं। सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ उन्हें खूब खांसी भी आती थी। करीब चौबीस महीने बुजुर्ग दर्द से कराहते रहे। अब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके सीने में अटकी हुई हड्डी बाहर निकाल दी है। सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग जगमल को घर भेज दिया गया है।

तस्वीर प्रतीकात्मक

सास-बहू दोनों ने आम खाए: सास को कुछ नहीं हुआ, बहू की मौत , पोस्ट मार्टम से हुआ चौंकाने वाला खुलासा