

सोच समझकर बोलें व अच्छे लोगों को साथ रखें,भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन वरिष्ठ नेताओ ने दी नसीहत
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
पचमढ़ी। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के सभी सांसदों,विधायकों और मंत्रियों का पचमढ़ी में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन आज रविवार को शिविर का मुख्य फोकस अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पर गहन चर्चा का रहा, जिसके लिए प्रतिनिधियों को अलग-अलग समूहों में बांटा गया था।
प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन की शुरुआत प्रातःकालीन योग और ध्यान शिविर से हुई, जिसके बाद दिन भर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। विशेष सत्र उन विधानसभा सीटों पर केंद्रित रहा जहाँ SC और ST वर्ग का प्रभाव अधिक है। इन सीटों पर आगामी चुनावी रणनीतियों और जनसंपर्क के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों को इन क्षेत्रों में पार्टी की पहुंच मजबूत करने और सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के तरीकों के बारे में बताया गया।
आज के मुख्य वक्ता,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि केवल उपस्थित रहना हमारा काम नहीं, जन-जन तक हमारी बात भी पहुंचनी चाहिए। सोशल मीडिया पर हमें मात्र उपस्थिति दर्ज नहीं करवाना है, बल्कि जनप्रतिनिधियों को इसके माध्यम से नैरेटिव सेटिंग का काम भी कुशलता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चर्चा में मुझे यह भी महसूस हुआ है कि जिस तरह सबने बहुत इंट्रेस्ट से मुझे सुना उससे यह लगता है कि मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधि इस विषय को लेकर बेहद सजग हैं और सक्रियता से कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।
सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और हितानंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न सत्रों को संबोधित किया। प्रशिक्षण वर्ग में सांसदों और विधायकों को संसदीय कार्यप्रणाली, संसद में कार्यशैली, जनहित के मुद्दे उठाने और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “विकसित मध्यप्रदेश 2047- अवसर एवं चुनौती” विषय पर अपने विचार विस्तार पूर्वक साझा किए। यह प्रशिक्षण शिविर 16 जून तक चलेगा, जिसका लक्ष्य पार्टी के जनप्रतिनिधियों को संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और जनता से बेहतर जुड़ाव स्थापित करने के लिए तैयार करना है। मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन रविवार को भी पुनः भाजपा सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी गई। उन्हें यह भी कहा गया कि अपने स्टाफ का चयन भी सोच-समझकर करें। अपने ऑफिस में अच्छे लोगों को बैठाए।
आज सुबह प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन एक घंटे के योग सत्र का आयोजन भी किया गया था, जिसमें विधायकों और सांसदों के लिए विशेष योग शिविर रखा गया था। इसमें शरीक होने रामपुर बघेलान के भाजपा विधायक विक्रम सिंह शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ड्रेस में दौड़ते हुए प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे तो गेट पर मौजूद पुलिस कर्मी उनको पहचान नहीं पाए और रोक दिया। एक पुलिस अधिकारी ने सवाल किया- भाई, कहां जा रहे हो? तब विधायक विक्रम सिंह ने जवाब दिया-भाई, मैं विधायक हूं।
सीएम डॉ. मोहन यादव और पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने आज दूसरे दिन सांसद-विधायकों से सामाजिक और भगौलिक कार्य विस्तार की दृष्टि से एससी-एसटी प्रभाव वाली सीटों पर चर्चा की। इसके अलावा उनको भाजपा की कार्यपद्धति के बारे में भी बताया गया। ऑफिस मैनेजमेंट, मोबाइल मैनर और सामाजिक शिष्टाचार की भी सीख दी गई।
बीजेपी के प्रशिक्षण कैंप में आज अचानक लगभग 6 फीट लंबा सांप भी निकल आया। हालांकि वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ लिया गया और बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।
सांसद-विधायकों को यह भी समझाया गया कि कार्यकर्ताओं से संवाद अच्छा होना चाहिए। व्यवहार में परिवारिक भाव होना चाहिए। कार्यालय का मैनेजमेंट सही होना चाहिए।कार्यालय पर विधायकों को अच्छे व्यक्ति को बैठाना चाहिए। नेता हो या कार्यकर्ता हो, सबको मर्यादा में रहकर ही बात करना चाहिए। संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। पार्टी की गतिविधियों के बारे में बताया गया। विकास के बारे में चर्चाएं हुई। कार्यालय, सोशल मीडिया में, विधायक के संपर्क, संवाद बेहतर होना चाहिए। इन पर भी बात हुई।
केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने अपने सत्र में सांसद-विधायकों को एक प्रेजेंटेशन के जरिए अपना ऑफिस मैनेजमेंट, ऑफिस स्टाफ और तमाम जानकारियां साझा की। उदाहरण देते हुए श्री पाटिल ने अपने ऑफिस का वीडियो भी सबको दिखाया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग के दो दिनों में निर्वाचन क्षेत्र के प्रबंधन, नवाचार, चुनौतियां और सदन में भूमिका पर तीन ग्रुप बनाकर भी चर्चा की गई।
ग्रुप-1 में पहली और दूसरी बार के विधायकों को मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित किया। डॉ सीताशरण शर्मा ने विधानसभा के नियम, कानूनों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वहीं, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने इनोवेशन, चुनौतियों का समाधान और अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने के तौर तरीकों को समझाया।
ग्रुप-2 में बाकी वरिष्ठ विधायकों को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और विधायक प्रदीप लारिया, हरिशंकर खटीक ने संबोधित किया।
ग्रुप-3 में म प्र से लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक और दुर्गादास उईके ने संबोधित किया।
बाहर आकर आज मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मीडिया से बोले कि पाकिस्तान को पानी देना बहुत पहले बंद कर देना चाहिए था लेकिन मैं समझता हूं यह नहीं कर पाना कांग्रेस की एक भूल थी। कांग्रेस को करना चाहिए था जो उन्होंने नहीं किया। तो वहीं उनके करीबी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल न होने पर वे बोले कि वे अन्यत्र कहीं व्यस्त हैं।