खेल-खेल में हादसा: नाबालिग का हाथ कटा, जिला अस्पताल में भर्ती..

1246

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में खेल-खेल में हादसे का मामला सामने आया है जहां इसमें एक नाबलिग बच्चा हादसे का शिकार हो गया है। जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये हैं जहां उसका ईलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर के पटना खोड़ा गांव की है जहां के 10 वर्षीय कुलदीप का हाथ खेलते समय कटिया (गायों को चारा काटने वाली) मशीन में फंसने से कट गया जिसमें उसकी 3 उँगलियां कटकर अलग हो गईं हैं। बच्चे को उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए हैं जहां उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है और इलाज चल रहा है।

बच्चे के चाचा बाबू प्रजापति ने बताया कि घर में गायों को खाने चारा काटने वाली मशीन लगी हुई है। जहां कुलदीप मशीन के पास खेल रहा था और खेल में ही उसने मशीन में अपना हाथ डाल दिया और चक्का चला दिया जिससे उसमें लगी ब्लेड से उसके हाथ की उंगलियां कट गईं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, बाबू प्रजापति (घायल बच्चे के चाचा)-